विधायक दल के नेता चुने गए अखिलेश यादव, शिवपाल को नहीं बुलाया गया; एक बार फिर समाजवादी पार्टी में तकरार के संकेत
सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को विधायक दल और विधान मंडल का नेता चुना गया है। अवधेश प्रसाद ने विधायक दल का नेता बनाने का प्रस्ताव रखा और लालजी वर्मा ने विधान मंडल दल का नेता चुनने का प्रस्ताव रखा। जिसके बाद अखिलेश यादव को सर्वसम्मति ने नेता चुना गया।
अखिलेश यादव जी को सपा विधायक दल का नेता चुना गया है। नेता प्रतिपक्ष की कार्यवाही विधानसभा में होगी: नरेश उत्तम पटेल, प्रदेश अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी #UttarPradesh pic.twitter.com/2acw6Dnmc5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2022
सदन में अखिलेश यादव सरकार की ग़लत नीतियों का विरोध करेंगे और जनहित के मुद्दों को उठाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की ग़लतियों को उजागर किया जाएगा। उन्होंने शिवपाल यादव को बुलाए जाने के सवाल पर कहा कि 28 मार्च को सहयोगी दलो की बैठक बुलाई गई है। इसमें सभी सहयोगी दलों के विधायकों को बुलाया जाएगा।
अभी समाजवादी पार्टी की विधायक मंडल की बैठक चल रही है। सभी विधायकों के पास इसकी सूचना है लेकिन मेरे पास कोई सूचना नहीं है इसलिए मैं भी बैठक में नहीं गया। मैं दो दिनों से इस बैठक के लिए रुका था उसके बाद भी मुझे कोई सूचना नहीं मिली: समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल यादव pic.twitter.com/S5FGILZ3lw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2022
एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पार्टी कार्यालय से सभी विधायकों को फोन किया गया, मगर मुझे कोई फोन नहीं आया। उन्होंने कहा कि मैं अब लखनऊ से सीधा इटावा जा रहा हूं। शिवपाल सिंह यादव ने अगले कदम के बारे में कहा कि जल्द ही इस बारे में आपको बताऊंगा। माना जा रहा है कि उनके इस बयान से गठबंधन की गांठ खुलती दिख रही है।