NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
विधायक दल के नेता चुने गए अखिलेश यादव, शिवपाल को नहीं बुलाया गया; एक बार फिर समाजवादी पार्टी में तकरार के संकेत

सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को विधायक दल और विधान मंडल का नेता चुना गया है। अवधेश प्रसाद ने विधायक दल का नेता बनाने का प्रस्ताव रखा और लालजी वर्मा ने विधान मंडल दल का नेता चुनने का प्रस्ताव रखा। जिसके बाद अखिलेश यादव को सर्वसम्मति ने नेता चुना गया।

सदन में अखिलेश यादव सरकार की ग़लत नीतियों का विरोध करेंगे और जनहित के मुद्दों को उठाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की ग़लतियों को उजागर किया जाएगा। उन्होंने शिवपाल यादव को बुलाए जाने के सवाल पर कहा कि 28 मार्च को सहयोगी दलो की बैठक बुलाई गई है। इसमें सभी सहयोगी दलों के विधायकों को बुलाया जाएगा।

एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पार्टी कार्यालय से सभी विधायकों को फोन किया गया, मगर मुझे कोई फोन नहीं आया। उन्होंने कहा कि मैं अब लखनऊ से सीधा इटावा जा रहा हूं। शिवपाल सिंह यादव ने अगले कदम के बारे में कहा कि जल्द ही इस बारे में आपको बताऊंगा। माना जा रहा है कि उनके इस बयान से गठबंधन की गांठ खुलती दिख रही है।