Breaking News
अखिलेश यादव ने लांच किया समाजवादी इत्र, कहा नफरत को खत्म करेगी ये परफ्यूम

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को ‘समाजवादी इत्र’ नाम से एक परफ्यूम लॉन्च किया। इस परफ्यूम की बोतल और बॉक्स हरे और लाल रंग में है, जबकि परफ्यूम के डिब्बे पर अखिलेश यादव की फ़ोटो भी है। इस इत्र को कन्नौज से सपा एमएलसी पम्मी जैन ने तैयार किया है। उनका कहना है कि परफ्यूम 2022 में नफरत को खत्म कर देगा । उन्होंने बताया कि इस इत्र को बनाने में 2 वैज्ञानिकों को 4 महीने का वक़्त लगा। इस इत्र की खास बात ये है कि इसमे कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक 22 प्राकृतिक इत्र का इस्तेमाल किया गया है।

अखिलेश यादव ने नोटबंदी के दिन पैदा हुए ‘खंजाची’ बच्चे का पांचवा जन्मदिन सपा पार्टी मुख्यालय में मंगलवार को मनाया। अखिलेश ने खंजाची को इत्र की एक बोतल भी उपहार के तौर पर दी। इसके बाद अखिलेश यादव ने संवाददाताओं का संबोधन किया। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार” न्याय की जीत नहीं होने देगी। लखीमपुर खीरी मामले और मामले पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बारे में अखिलेश ने कहा: “आज सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर यूपी सरकार से भी सवाल किया और कठोर टिप्पणियां कीं। एससी कह रहा है कि दोषियों को बचाने के प्रयास किए जा रहे थे। सपा शुरुआत से ही कह रही थी कि जब तक सत्ता में भाजपा की सरकार है, तबतक लोग लखीमपुर खीरी मामले में न्याय भूल जाए तो बेहतर होगा।

उन्होंने कहा कि एसआईटी राज्य सरकार की है, एसआईटी वही करेगी जो राज्य सरकार उसे करने के लिए कहेगी। उन्होंने कहा कि इसलिए मैं कहता हूं, बाईस में बदलाव होगा और न्याय होगा। यूपी में कानून व्यवस्था के बारे में बात करते हुए, अखिलेश ने कहा कि देखो फतेहगढ़ जेल में क्या हुआ। कैदियों ने जेलरों और अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को पीटा।


ये भी पढ़े –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn