NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
आतंकी के पिता से कनेक्शन पर अखिलेश यादव ने दिया जवाब, कहा ‘ये जो हमारी तस्वीर दिखाते फिर रहे हैं वे लोग हैं जो चुनाव हार चुके हैं’

अहमदाबाद ब्लास्ट मामले में फांसी की सजा पाने वाले आजमगढ़ के आतंकी के पिता को समाजवादी पार्टी का नेता बताकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को घेरने की कोशिश में जुटी हुई है। पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य नेता अखिलेश यादव को आतंकियों का हमदर्द बता रहे हैं। इस बीच अखिलेश यादव ने जवाब देते हुए कहा है, ‘जनता ने जिनकी खड़ी कर दिया खटिया, उनके बयान हो गए हैं घटिया।’ अखिलेश ने यह भी कहा कि चुनाव में हार देखकर आरोप लगाए जा रहे हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि, ”ये जो हमारी फोटो दिखाते फिर रहे हैं, वे लोग हैं जो चुनाव हार चुके हैं। पहलवान वही खिसियाता है जो मुकाबला हारने लगता है। आप बाबा जी का चेहरा देखिए 12 बज गए कि नहीं। अब तो गोरखपुर वाले गाना गाने लगे हैं। जब से पैदल पैदल हुए हैं, पहले कहते थे कि यहां से लड़ेंगे, वहां से लड़ेंगे। जनता ने कहां भेज दिया इन्हें। जनता ने अपने घर भेज दिया या नहीं। सुनने में आया है कि 11 तारीख का टिकट भी कटवा लिया है।”

अखिलेश यादव ने कहा कि आप भाजपा नेताओं के भाषण सुनिए इनके छोटे नेता छोटा झूठ बोल रहे हैं, बड़े नेता बड़े झूठ बोल रहे हैं और जो सबसे बड़े नेता है वो सबसे बड़ा झूठ बोल रहे हैं। हर चरण में जनता आपस में मुकाबला कर रही है कि कौन भाजपा को कितने ज्यादा वोटों से हराएगा। अखिलेश यादव ने कहा, ”बाबा सीएम कहते हैं कि वो 24 घंटे काम करते हैं। लेकिन सरकारी विभागों में 11 लाख पद खाली हैं। सपा सरकार में लोगों को नौकरी और रोजगार देने का काम होगा।”