NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
योगी के शपथ स्थान पर अखिलेश यादव ने कसा तंज; कहा सपा शासन में बना है स्टेडियम; द कश्मीर फाइल्स पर कही ये बड़ी बात

अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (इकाना स्टेडियम) में सीएम आदित्यनाथ के शपथग्रहण को लेकर चल रही तैयारियों को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सपा शासन में बने स्टेडियम में भाजपा सरकार को शपथ ग्रहण करना पड़ रहा है। अखिलेश यादव से जब द कश्मीर फाइल्स पर सवाल किया गया तो जवाब में उन्होंने कहा कि लखीमपुर फाइल्स फिल्म भी बननी चाहिए।

अखिलेश यादव ने पत्रकारों से कहा कि, ”पहले इकाना का नाम बदला गया। वह स्टेडियम भगवान विष्णु के नाम पर बनाया गया था, उसका नाम बदल दिया गया। उनके पास कोई दूसरी जगह नहीं है, इसलिए उस जगह पर कार्यक्रम करवाया जा रहा है, जो की सपा के शासनकाल में बनाया गया था।”

अखिलेश यादव से जब कश्मीर फाइल्स को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने लखीमपुर खीरी हिंसा के सहारे अपना जवाब दिया। उन्होंने कहा कि, ”यदि कश्मीर फाइल्स पर मूवी बन रही है तो लखीमपुर फाइल्स पर भी मूवी बननी चाहिए। पड़ोसी जिला जहां पर किसानों को जीप से कुचल दिया गया था। वक्त आ गया है लखीमपुर फाइल्स पर भी फिल्म बने।”

इकाना में शपथ ग्रहण की तैयारियां
उत्तर प्रदेश में शपथ ग्रहण समारोह को बेहद भव्य और खास बनाने की तैयारी हो रही है। यह समारोह इकाना स्टेडियम में आयोजित होगा। स्टेडियम का निरीक्षण भी किया गया है। एलडीए से शासन ने इकाना स्टेडियम के आसपास के इलाको के सड़कों को दुरुस्त करने के लिए कहा है। समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।