चुनाव से पहले अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, 2022 में सरकार बनी तो देंगे 300 यूनिट मुफ्त बिजली

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा मुख्यालय पर नववर्ष पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस मौके पर अखिलेश यादव ने सभी को नए वर्ष की बधाई दी। इस दौरान अखिलेश यादव ने यूपी में सरकार बनने पर घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने का ऐलान किया। इसके अलावा सिंचाई पूरी तरह मुफ्त होगी और यह सब घोषणा पत्र में शामिल होगा।

इस दौरान अखिलेश ने भाजपा पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि 2021 को भाजपा ने खराब साल बना दिया। भाजपा जब पिछड़ने लगी तो छापे मरवा रही है। उन्होंने कहा कि जिस पर छापा पड़ा था औऱ पैसे निकलने लगी तो उसे सपा का बताया गया। इन्हें सपा के लोगो पर छापा मारना था मगर खुद अपने ही लोगो पर छापा मार दिया। वह उन्हीं का आदमी निकला। भाजपा ने खीज निकालने के लिये सपा व्यापारी के घर पर छापा मारा।

शिवपाल भी कर चुके हैं फ्री बिजली का वादा

इससे पहले प्रगतिशील समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने भी सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा लेकर सहसों के भोपतपुर स्थित बाग में आयोजित जनसभा में ऐलान किया था कि अगर हमारी सरकार बनी तो हर परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी और 300 यूनिट मुफ्त बिजली और उच्च शिक्षा प्राप्त बेरोजगार युवाओ को स्वरोजगार के लिए पांच लाख रुपये का पैकेज दिया जाएगा।