NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, सत्ता में आने पर करेंगे विश्वकर्मा जयंती पर छुट्टी

यूपी में अगले साल यानि 2022 में विधान सभा के चुनाव होने है। लेकिन इससे पहले ही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने आज यानि शुक्रवार को विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर ,दोबारा सत्ता में आने पर, विश्वकर्मा जयंती की छुट्टी का ऐलान किया है और साथ ही गोमती रिवर फ्रेंट पर भगवान विश्वकर्मा का मंदिर बनवाने और विश्वकर्मा बोर्ड का गठन करने का भी ऐलान किया है।

अखिलेश ने योगी सरकार पर तीखे वार करते हुए ज़ी न्यूज़ को कहा कि बारिश से बड़ी संख्या में लोगों की जान गई और नुकसान हुआ। एक ही बारिश में सरकार के इंतजामों की पोल खुल गई। उन्होंने ये दावा भी किया कि साल 2022 में उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार वापस आएगी।

उन्होंने आगे कहा कि हम हमेशा विश्वकर्मा समाज की मदद करते है। हमने विश्वकर्मा जयंती पर सरकारी छुट्टी का फैसला लिया था लेकिन भाजपा सरकार ने छुट्टी रद्द कर उनके समाज का अपमान किया है।

अखिलेश ने आगे कहा यूपी का चुनाव बहुत बड़ा है। हमें ईवीएम और डीएम से सावधान रहना है और जनता को जागरूक कर बीजेपी को जवाब देना है. ,क्योंकि ये लोकतंत्र बचाने का चुनाव है।