NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
अजय देवगन की फ़िल्म ‘फूल और कांटे’ को 30 साल पूरे होने पर अक्षय कुमार ने तस्वीर शेयर कर दोस्ती को लेकर कही ये बात

बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिनकी दोस्ती की मिसाल दी जाती है। सिनेमाजगत के इन्हीं सितारों में से दो दिग्गज कलाकारों के नाम भी शामिल हैं। ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेता अजय देवगन हैं। ये दोनों सितारे अपने जबरदस्त अभिनय के दम पर लोगों के दिलों में राज करते हैं। आपको बता दें इनकी दोस्ती का सिलसिला कई साल पहले शुरू हुआ था। सुपरहिट फिल्म ‘फूल और कांटे’ की रिलीज को आज 30 साल पूरे हो गए। फ़िल्म को 30 साल पूरे होने पर खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपने जिगरी दोस्त अजय देवगन की दोस्ती को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर किया है। साथ ही अपनी बेमिसाल दोस्ती की यादें भी शेयर की हैं।

https://www.instagram.com/p/CWkJafCpAWd/?utm_medium=copy_link

हाल ही में अक्षय कुमार ने रिलीज हुई फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की ऑफस्क्रीन तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अजय और अक्षय पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं। वहीं अजय के हाथ में एक बाउल दिख रहा है जिसमें फ्रूट्स हैं जबकि अक्षय, अजय के बगल में बैठे मुस्कुरा रहे हैं।

अक्षय कुमार ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘मुझे याद है जब दोनों लोग नए थे इंडस्ट्री में। मैं और तू साथ साथ जुहू बीच में मार्शल आर्ट्स की प्रैक्टिस करते थे और तुम्हारे पिता हमें ट्रेन करते थे। क्या दिन थे यार अजय देवगन। इसी तरह से ‘फूल और कांटे’ फिल्म को रिलीज हुए 30 साल हो गए। वक्त जल्दी बीत जाता है लेकिन दोस्ती हमेशा रहती है।’

बात दें, अक्षय कुमार और अजय देवगन ने बतौर लीड एक्टर अपने करियर की शुरुआत 1991 से की थी। अजय देवगन की पहली फिल्म ‘फूल और कांटे’ थी जिसमें अजय मुख्य भूमिका निभाई थी। जबकि अक्षय कुमार की पहली फिल्म ‘सौगंध’ थी जिसमें अक्षय लीड एक्टर में थे। फ़िल्म ‘फूल और कांटे’ की बात करें तो इसमें अजय देवगन के साथ मधू लीड एक्ट्रेस थीं। वहीं इस फिल्म का निर्देशन संदेश कोहली ने किया था।