अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का हुआ निधन, शेयर की इमोशनल पोस्ट

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का बुधवार सुबह निधन हो गया है। अक्षय की मां की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी। उन्होंने अपनी मां की याद में इमोशन नोट सभी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

हाल ही में अभिनेता शूटिंग छोड़कर लंदन से मुंबई वापस लौटे थे। अक्षय की मां आईसीयू में भर्ती थीं, जहां उनका इलाज चल रहा था।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘वो मेरा कोर थी। आज मुझे इतनी तकलीफ हो रही है कि जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। आज मेरी मां श्रीमति अरुणा भाटिया शांतिपूर्ण माहौल में इस दुनिया को छोड़कर चली गईं। वो दूसरी दुनिया में मेरे डैड के साथ हैं। हमें आप सभी की प्रार्थनाओं की जरूरत हैं क्योंकि अभी हमारा परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहा है।’

https://www.instagram.com/p/CTi9v8ToZ-d/?utm_source=ig_web_copy_link

इनकी इस पोस्ट पर सभी लोग और फ़िल्मी हस्तिया उनकी मां को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

बता दें, अक्षय ने बीते दिन भी एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, ‘मेरी मां के स्वास्थ्य के लिए आपकी चिंता ने मूझे अंदर तक छुआ है। यह मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत कठिन समय है। आपकी हर एक प्रार्थना बहुत मदद करेगी।’

https://www.instagram.com/p/CThUAHsNcTS/?utm_source=ig_web_copy_link