NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ बनी चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म, बनाया रिकॉर्ड

खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। फ़िल्म शानदार प्रदर्शन करते हुए सिनेमाघरों में 24 दिनों का सफर पूरा कर लिया है। चौथे वीकेंड में सलमान खान की फ़िल्म ‘अंतिम- द फाइनल ट्रुथ’ और जॉन अब्राहम की फ़िल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ की चुनौती सामने होते हुए भी फिल्म ने शानदार कलेक्शंस की है। अब ‘सूर्यवंशी’ अक्षय की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी है। अब तक यह पोजिशन उनकी फिल्म 2.0 के पास थी, जो तीन साल पहले 29 नवम्बर को रिलीज हुई थी। 

‘सूर्यवंशी’ चौथे हफ्ते में और चौथे शुक्रवार को 71 लाख का कारोबार किया। यह पहली बार था कि, फिल्म के कलेक्शंस एक करोड़ से कम रहे। हालांकि, अगले दिन शनिवार को फिल्म ने बढ़ोतरी करते हुए 1.43 करोड़ की कमाई की और रविवार को 2.05 करोड़ का कलेक्शन किया। चौथे वीकेंड में सूर्यवंशी ने 4.19 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। कुल मिलाकर फिल्म ने 189.12 करोड़ की कमाई की।
इसके साथ ही :सूर्यवंशी’ अक्षय की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। ‘सूर्यवंशी’ 2018 में आयी 2.0 को पीछे छोड़ा दिया है जिसमें उन्होंने रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर किया था। इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने 188 करोड़ का कलेक्शन किया था। अब यह अक्षय की पांचवी हाइएस्ट ग्रॉसर फिल्म है।

अक्षय की सबसे सफल फिल्म ‘हाउसफुल 4’ है, जो 2019 में रीलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने 206 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद फ़िल्म ‘गुड न्यूज’ ने 201 करोड़ जमा किये थे। ये फ़िल्म भी 2019 में ही रिलीज हुई थी। 2019 में ही आयी फ़िल्म ‘मिशन मंगल’ ने 200 करोड़ के आसपास कमाई की थी।

आपको बता दें, फ़िल्म ‘सूर्यवंशी’ 5 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने 26.29 करोड़ की शानदार ओपनिंग की थी। फ़िल्म ने दो दिनों में 50 करोड़ कमाया था जो ओपनिंग वीकेंड में 77.08 करोड़ बटोरे थे।