NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
किस जानवर के दूध में अल्कोहल पाया जाता है?

आईएएस और आईपीएस बनना हर होनहार छात्र का सपना होता है. हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी कर एग्जाम देते हैं मगर बहुत कम ही ऐसे छात्र होते हैं जो इसमें पूरी तरह से सफल हो पाते हैं. यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है जिसके पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण मौखिक होता है. इंटरव्यू के दौरान इतने घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं जिसका जवाब देना बहुत आसान नहीं होता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही सवालों के बारे में.

1. सवालः किस जीव की हड्डी सबसे ज्यादा मजबूत होती है?

जवाबः बाघ

2. सवालः किस जानवर के दूध में अल्कोहल पाया जाता है?

जवाबः हथिनी के दूध में

3. सवालः परमाणु बम का अविष्कार कब और किसने किया था?

जवाबः परमाणु बम का अविष्कार साल 1945 में जे रोबर ओप्पेन्हेइमेर ने किया था.

4. सवालः ऊंटनी का गर्भकाल कितने दिनों का होता है?

जवाबः लगभग 400 दिनों का

5. सवालः नीले रंग के सिलेंडर में कौन सी गैस भरी होती है?

जवाबः नाइट्रस ऑक्साइड

6. सवालः किस पक्षी की जीभ पर भी दांत होते हैं?

जवाबः गीज हंस

7. सवालः कौन सा जानवर अपनी जीभ से अपने कान साफ कर लेता है?

जवाबः जिराफ