घाटी में हाई एलर्ट: पीएम मोदी साथ बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुई महबूबा
जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक नेताओं के साथ कल यानी 24 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वदलीय बैठक से पहले कश्मीर घाटी में सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं। ऐसे में पीएम मोदी द्वारा 24 जून को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती अपने आवास से दिल्ली के लिए रवाना हुईं। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के अध्यक्ष रविंदर रैना और पार्टी नेता तथा पूर्व डिप्टी सीएम कविंदर गुप्ता जम्मू से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती कल पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए अपने आवास से दिल्ली के लिए रवाना हुईं। pic.twitter.com/o7w2B7N13G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2021
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर को लेकर एक सर्वदलीय बैठर बुलाई है. बैठक में पीएम मोदी के अलावा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा, एनएसए अजित डोवाल, पीएम मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी पीके मिश्रा, गृहसचिव अजय भल्ला के अलावा कुछ अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रह सकते हैं।
कुल 14 प्रतिनिधियों को बैठक में बुलाया गया है
इस बठक के लिए नेशनल कांफ्रेंस के फारुख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, गुलाम अहमद मीर, ताराचंद, पीडीपी की महबूबा मुफ़्ती, भाजपा के निर्मल सिंह, कविन्द्र गुप्ता और रविन्द्र रैना, पीपुल कांफ्रेंस के मुजफ्फर बेग और सज्जाद लोन, पैंथर्स पार्टी के भीम सिंह, सीपीआईएम के एमवाई तारीगामी और जेके अपनी पार्टी के अल्ताफ बुखारी को बैठक में आमंत्रित किया गया है।