आलिया भट्ट हुईं प्रेग्नेंट तो कंडोम कंपनी का ट्वीट हुआ वायरल!

आलिया भट्ट ने जब से अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पोस्ट शेयर कर सबको बताया है, तब से हर कोई उनको अपने अंदाज में बधाई दे रहा है.

इसी बीच कंडोम कंपनी को एक पोस्ट वायरल हो गया है.

ड्यूरेक्स ने इंस्‍टाग्राम और ट्विटर पर फनी पोस्‍ट में लिखा, ‘महफिल में तेरी, हम तो क्लियरली नहीं थे’.

इससे पहले जब रणबीर-आलिया की 14 अप्रैल को शादी हुई थी, तब भी ड्यूरेक्स ने एक फनी पोस्‍ट के जरिए इस कपल को अलग अंदाज में बधाई दी थी. ड्यूरेक्स का तब पोस्‍ट था, ‘ प्रिय रणबीर और आलिया…महफिल में तेरे, हम न रहे जो, फन तो नहीं है’. ये पोस्‍ट भी तब वायरल हो गया था.

आलिया और रणबीर ने इसी साल 14 अप्रैल को शादी की थी. इतनी जल्दी प्रेगनेंसी की खबर सामने आने के बाद हर हर इसको लेकर चर्चा हो रही है.