अलीगढ़ः भाजपा नेता ने शौचालय में लगा दी जिन्ना की तस्वीर

भाजपा विष्णुपुरी मंडल के मीडिया प्रभारी शिवांग तिवारी रविवार को देर रात गांधी पार्क बस स्टैंड में कुछ युवकों के साथ पहुंचे और वहां पर पब्लिक टॉयलेट के अंदर जिन्ना की तस्वीर टॉयलेट सीट में लगा दी।

इतना ही नहीं, नीचे पड़े टॉयलेट में भी तस्वीरों को डाल दिया। उनका कहना है कि भारत के टुकड़े करने वाले जिन्ना की तस्वीर को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से हटाया जाए।जब तक तस्वीर नहीं हटाई जाती वो इसी तरह विरोध करते रहेंगे।
जिन्ना एक विलेन हैं, इसलिए उनकी तस्वीर की जगह टॉयलेट में ही है।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी कल यानि 14 सितंबर को अलीगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। उनके आने से पहले ही मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर पर विवाद बढ़ता जा रहा है। प्रदर्शन कर रहे भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं से पुलिस प्रशासन ने बातचीत की।

उन्हें उनके घर में ही नजर बंद कर दिया गया और उन्हें हिदायत दी गई कि प्रधानमंत्री मोदी के आने तक वह अपने घर से बाहर न निकलें।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा नेता शिवांग तिवारी के नेतृत्व में युवाओं ने 9 सितंबर को जिन्ना की तस्वीर के विरोध में प्रदर्शन किया था। उन्होंने खून से पत्र लिखकर प्रधानमंत्री से जिन्ना की तस्वीर को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से हटाए जाने की मांग की थी। जिसके बाद प्रशासन ने युवाओं को आश्वासन दिया था कि उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा। इसके बाद भाजपा ने दोबारा रविवार को अपना विरोध जताया।