दोपहर की तमाम बड़ी खबरें
1. सरकार किसानों के साथ दुश्मन देशों की तरह कर रही बर्ताव- संजय सिंह
दिल्ली बॉर्डर किये गए किले बंदी को लेकर आप नेता संजय सिंह ने कहा कि सरकार किसानों के साथ दुश्मन के देशों की तरह बर्ताव कर रही है। आपने बॉर्डर पर ऐसे किले लगा दिए हैं जैसे चीन-पाकिस्तान का बॉर्डर तैयार किया हो। सरकार किसानों को आतंकवादी कह रहा,लाठी से पीट रहा। इसलिए हमने सदन में विरोध दर्ज कराया ताकि सबसे पहले किसानों के मुद्दे पर चर्चा हो और 3 कानूनों वापस हो।
2. ग्रेटा थनबर्ग ने शेयर की दिल्ली में इंटरनेट शटडाउन की खबर, किसान आंदोलन का किया समर्थन
स्वीडिश पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने किसान आंदोलन के बीच दिल्ली की सीमाओं और हरियाणा के कई ज़िलों में इंटरनेट शटडाउन की खबर का लिंक शेयर करते हुए ट्वीट किया, “हम भारत में किसानों के प्रदर्शन के साथ खड़े हैं।” वहीं, अमेरिकी गायिका रिहाना ने भारत में किसान आंदोलन पर कहा, “हम इस पर बात क्यों नहीं कर रहे हैं?”
3. कोविड-19 मुक्त होने वाला भारत का एकमात्र राज्य/यूटी है अंडमान व निकोबार द्वीप समूह
अंडमान व निकोबार द्वीप समूह फिलहाल भारत का एकमात्र राज्य या केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) है जहां कोविड-19 का एक भी सक्रिय मामला नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस से संक्रमित आखिरी 4 व्यक्ति ठीक हो गए हैं। इस द्वीप समूह में कोरोना वायरस के कुल 4,994 मामले सामने आए थे।
4. दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स जेफ बेज़ोस 27 साल बाद छोड़ेंगे एमेज़ॉन के सीईओ का पद
दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स जेफ बेज़ोस (57) ने एमेज़ॉन के सीईओ का पद छोड़ने की घोषणा की है। 27 साल पहले एमेज़ॉन शुरू करने वाले बेज़ोस की जगह जुलाई-सितंबर 2021 में एमेज़ॉन वेब सर्विसेज़ के प्रमुख ऐंडी जेसी लेंगे। बेज़ोस एग्ज़ीक्यूटिव चेयरमैन बनेंगे और ‘परोपकारी कार्यों और अपनी कंपनियों- ब्लू ऑरिजिन व द वॉशिंगटन पोस्ट पर ध्यान’ देंगे।
5. कौन हैं एमेज़ॉन के नए सीईओ बनने वाले ऐंडी जेसी?
जेफ बेज़ोस की जगह एमेज़ॉन के नए सीईओ बनने वाले ऐंडी जेसी (53) अभी एमेज़ॉन वेब सर्विसेज़ के प्रमुख हैं। 1997 में हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल से पढ़ाई खत्म करने के दो दिन बाद ही जेसी एमेज़ॉन से जुड़ गए थे। बेज़ोस के पहले टेक्निकल एडवाइज़र रह चुके जेसी ने ही 2006 में एमेज़ॉन वेब सर्विसेज़ (एडब्ल्यूएस) भी शुरू की थी।