दोपहर तीन बजे तक की तमाम बड़ी खबरें

1. निक जोनस ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो, रणवीर सिंह बोले- ओहो, जीजू! डोले-शोले

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के पति व अमेरिकी सिंगर निक जोनस ने इंस्टाग्राम पर एक वर्कआउट वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, “चलिए बाइसेप्स बनाते हैं।” इस वीडियो पर अभिनेता रणवीर सिंह ने कमेंट करते हुए मज़ाक में लिखा है, “ओहो, जीजू! डोले-शोले।” हाल ही में रणवीर के एक वीडियो पर निक ने भी कमेंट किया था।

2. आईपीएल में हम विदेशी खिलाड़ियों से सारी रणनीति साझा नहीं करते हैं: रहाणे

निक जोनस

भारत के टेस्ट उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को ध्यान में रखते हुए आईपीएल में भारतीय खिलाड़ी विदेशी क्रिकेटरों से सारी रणनीति साझा नहीं करते हैं। उन्होंने कहा, “हमने एक साथ काफी क्रिकेट खेला है लेकिन देश के लिए खेलते समय आप व्यक्तिगत और टीम के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं।”

3. धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोपी शरजील उस्मानी को हथकड़ी लगेगी, निश्चिंत रहो: शिवसेना

निक जोनस

पुणे (महाराष्ट्र) में एल्गार परिषद के कार्यक्रम में बयान से धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोपी और एएमयू के पूर्व छात्र शरजील उस्मानी को लेकर सत्तारूढ़ शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में लिखा है, “शरजील उस्मानी को हथकड़ी लगेगी, निश्चिंत रहो।” मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बयान पर पार्टी ने लिखा, “इतना हाय-तौबा मचाने की आवश्यकता नहीं है।”

4. चलती ट्रेन में चढ़ने को ‘जानलेवा’ बताते हुए यूपी पुलिस ने शेयर किया ‘डीडीएलजे’ का दृश्य

निक जोनस

उत्तर प्रदेश पुलिस ने चलती ट्रेन में चढ़ने को ‘जानलेवा’ बताते हुए फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (डीडीएलजे) के दृश्य का वीडियो ट्वीट किया है जिसमें सिमरन (काजोल) चलती ट्रेन में चढ़ती हुई दिख रही है। पुलिस ने पूछा, “सिमरन और राज ने क्या गलती की?” वीडियो में लिखा है, “ज़िंदगी जीने के लिए सिमरन का ज़िंदा रहना ज़रूरी है।”

5. सायरन न बजाएं, ड्रग डीलर्स को लगता है पुलिस आ गई: ऐम्बुलेंस ड्राइवरों से इटली के माफिया

नेपल्स (इटली) में माफियाओं ने ऐम्बुलेंस ड्राइवरों को आदेश दिया है कि वे सायरन और चमकती बत्तियों का इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे ड्रग डीलर पुलिस की गाड़ी को लेकर भ्रमित होते हैं। माफियाओं द्वारा परेशान किए जाने पर ड्राइवर्स पुलिस सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। वहीं, सायरन बजाने पर एक ड्राइवर को जान से मारने की धमकी मिली।

ये भी पढे- इटली ड्रग्स माफिया का फरमान, एम्बुलेंस की सायरन मत बजाओ; ड्रग्स बेचने में हो रही है दिक्कत