सभी सांसद पूछें तीखे सवाल, जवाब देने की सरकार की पूरी तैयारी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि मॉनसून सत्र से पहले विपक्ष तीर निकाले तो सरकार भी तैयार है। उन्होंने कहा, ये सत्र परिणामकारी हो सार्थक चर्चा के लिए समर्पित हो, देश की जनता जो जवाब चाहती है वो जवाब सरकार को देने की पूरी तैयारी है।

मोदी ने कहा, ये सत्र परिणामकारी हो सार्थक चर्चा के लिए समर्पित हो, देश की जनता जो जवाब चाहती है वो जवाब सरकार को देने की पूरी तैयारी है। उन्होंने कहा, मैं सभी माननीय सांसदों से और सभी राजनीतिक दलों से आग्रह करूंगा कि वो तीखे से तीखे और धारदार सवाल पूछें लेकिन शांत वातावरण में सरकार को जवाब का मौका भी दें, ताकि जनता जनार्दन के पास सत्य पहुंचाने से लोकतंत्र को भी ताकत मिलती है, जनता का भी विश्वास बढ़ता है और देश की प्रगति की गति भी तेज होती है। इस सत्र में भी अंदर की व्यवस्था पहले की तरह नहीं है।

बता दें कि आज संसद के मॉनसून सत्र का आगाज हो रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि “मैं आशा करता हूं कि सभी को वैक्सीन का एक डोज़ लग गया होगा, सभी सदन वाले और अन्य लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते रहें। वैक्सीन बाजू पर लगती है, तब आप बाहुबली बन जाते हैं। अबतक 40 करोड़ से अधिक लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बाहुबली बन चुके हैं।”

“कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया हुआ है, हम चाहते हैं कि इस महामारी को लेकर संसद में सार्थक चर्चा होनी चाहिए। विपक्ष द्वारा जो भी सुझाव दिए जाएंगे, उससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में तेज़ी आएगी।”

साथ ही प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि “मैं खुद कोरोना से जुड़े मसलों पर संसदों को जानकारी देना चाहता हूं। फ्लोर लीडर्स से इस मसले पर बातचीत होगी, क्योंकि मैं सभी लोगों से लगातार चर्चा कर रहा हूं।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “देश की जनता जो जवाब चाहती है, सरकार उसके लिए पूरी तरह से तैयार है।”

जानकारी के मुताबिक विपक्ष ने एक नोटिस जारी किया जिसमे वे कोरोना के संकट, बढ़ती मंहगाई, पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दाम और अन्य मामलों के विषय में संसद में चर्चा करने को बोला है। इस नोटिस के ज़रिए यह आक्षांका जताई जा रही है कि संसद में हंगामा हो सकता है।