NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
जानिए 4 बजे की चार बड़ी खबरें

1. तीन साल के बाद सऊदी अरब ने क़तर के लिए खोला रास्ता

तीन साल से भी ज्यादा वक्त के बाद सऊदी अरब ने अपनी जिद छोड़ते हुए कतर के खिलाफ सारी पाबंदियों को खत्म कर दिया. कतर को सऊदी अरब ने 2017 में जमीन, आकाश और समंदर तीनों मार्गों से बंद कर दिया था। अब अचानक गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल समिट (जीसीसी) से पहले कतर को लेकर सऊदी अरब के रुख में बदलाव आया. पहले सऊदी के किंग सलमान ने कतर के शासक तमीम बिन हमाद को इस समिट में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया और ठीक उसके बाद कुवैत के विदेश मंत्री ने घोषणा की कि कतर से सारी पाबंदियां हटा ली गई हैं।

2. लद्दाख की ठण्ड ने किया बिग बी का हालत खराब, माइनस 33 डीग्री पहुँचा पारा

देशभर में कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है और कई जगहों पर बारिश से भी तामपान काफी नीचे गिर गया है। हाल ही में महानायक अमिताभ बच्चन लद्दाख ट्रिप से वापस आए हैं। ये एक क्विक ट्रिप थी. मगर इस दौरान अमिताभ बच्चन का सर्दी से बुरा हाल हो गया. आम इलाकों में जब तापमान इतना नीचे गिरा है तो लद्दाख में कितनी सर्दी होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। अमिताभ ने लद्दाख ट्रिप से अपनी एक तस्वीर शेयर की है और ठंड के मौसम में अपना हाल बयां किया है। शेयर की गई तस्वीर में बिग बी ठंड से अपना हरसंभव बचाव कर रहे हैं. वे ट्रैकिंग जैकेट्स में हैं. इसके अलावा उन्होंने स्नो गोगेल्स लगाए हुए हैं. बिग बी ने ग्लव्स भी पहने हैं और एक मंकी भी लगाई है. मगर माइनस 33 डिग्री तापमान ने अमिताभ बच्चन की हालत खराब कर दी है।

3. मयंक हुए बहार, तेज गेंदबाज सैनी करेंगे डेब्यू

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट गुरुवार से सिडनी में खेला जाएगा. मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा की वापसी हुई है. वह टीम के उपकप्तान हैं. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम के सामने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर 43 साल बाद टेस्ट में जीत हासिल करने की चुनौती है। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी डेब्यू करेंगे।

4. Xiaomi के सब ब्रांड POCO ने सस्ता किया फोन, जानिए प्राइज

Xiaomi के सब ब्रांड POCO के स्मार्टफोन्स भारत में पॉपुलर हैं. कंपनी ने अब POCO के दो मॉडल की कीमत कम करने का ऐलान किया है. POCO M2 और POCO C3 को सस्ता कर दिया गया है। आइए जानतें हैं वेरिएंट्स और नई कीमतों के बारे में।

POCO M2 की कीमत अब भारत में 9,999 रुपये से शुरू होगी. इससे पहले इस स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती थी. POCO M2 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी 1,500 रुपये सस्ता हो गया है और अब ये 10,999 रुपये में उपलब्ध होगा।

Sachin Sarthak

MLC चुनाव, 12 सीटों के लिए इसी महीने मतदान भाजपा जीतेगी कम से काम आठ सीटें