NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिन भर की तमाम बड़ी खबरें

1. प्रकाश पर्व पर प्रधानमंत्री को नहीं मिला न्योता, कांग्रेस ने जताई आपत्ति

प्रधानमंत्री

कृषि कानून के मसले पर किसानों का आंदोलन जारी है, इस बीच पंजाब में सिखों की सर्वोच्च संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिख गुरु तेगबहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर ना बुलाने का फैसला किया है. अब इस मसले पर पंजाब की राजनीति गर्माने लगी है, कांग्रेस की ओर से इस फैसले पर आपत्ति जताई गई है लेकिन आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल ने फैसले को बिल्कुल सही करार दिया है.

2. रविंद्र जडेजा के रॉकेट थ्रो वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

प्रधानमंत्री

सिडनी टेस्ट की पहली पारी में एक समय ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर मजबूत पकड़ बनाई हुई थी, लेकिन रवींद्र जडेजा ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया.

रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में चार विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी उन्होंने 18 ओवरों में 62 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए, लेकिन जिस चीज की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो है जडेजा का स्मिथ को ‘रॉकेट थ्रो’ पर किया गया रन आउट रवींद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को अपने बुलेट की रफ्तार जैसे थ्रो पर रन आउट कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

3. जहरीली शराब ने ली पांच लोगों की जान

प्रधानमंत्री

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई है. इस मामले में थाना पुलिस की लापरवाही मानते हुए थाना प्रभारी दिक्षित कुमार त्यागी, हलका इंचार्ज और चौकी प्रभारी प्रभारी अनोखे पूरी को निलंबित किया गया है. साथ ही मामले में तीन लोगों को भी हिरासत में लिया गया है.

4. सिडनी टेस्टः दूसरे दिन का खेल खत्म

प्रधानमंत्री

ऑस्ट्रेलिया के 338 रनो का पीछा करते हुए भारत ने दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाए

5. 9 वें दौर की बैठक में किसानों ने ऐसा क्या कहा

सरकार के साथ जारी बैठक में किसान नेता बलवंत सिंह ने एक नोट लिखा है. सरकार से नाराज दिख रहे बलवंत सिंह ने लिखा कि या मरेंगे या जीतेंगे. वहीं, सूत्रों के हवाले से खबर है कि किसानों ने लंच नहीं किया। किसान नेता शांत हैं। आज की बैठक जल्द खत्म हो सकती है.

6. कंगना का फूटा गुस्सा, सुप्रीम कोर्ट से पूछा यह सवाल

एक्ट्रेस कंगना रनौत के लिए शुक्रवार का दिन काफी परेशानियों वाला रहा। बांद्रा पुलिस स्टेशन में पेशी देने के बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। वायरल वीडियो में एक्ट्रेस बता रही हैं कि उन पर कई सारे केस कर दिए गए हैं. उनकी बहन रंगोली पर भी लगातार निशाना साधा जा रहा है. वे कहती हैं- जब से मैंने देश के हित में बात की है, मेरा शोषण किया जा रहा है, गैरकानूनी तरीके से मेरा घर तोड़ दिया गया, हंसने पर भी मेरे खिलाफ केस हुआ है.

7.नवीन पटनायक को मिली जान से मारने की मिली धमकी

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को जान से मारने की साजिश से जुड़ा एक पत्र मिला है. ओडिशा के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास नवीन निवास के पते पर दो दिन पहले पत्र में उनको जान से मारने की साजिश रचे जाने की जानकारी दी गई है. साथ ही पत्र लिखने वाले कुछ वाहन नंबरों का उल्लेख करते हुए यह भी दावा किया है कि इन वाहनों से नवीन पटनायक का पीछा किया जा रहा है.

Sachin Sarthak

अगर बीजेपी 2024 में चुनाव हारती है, तो होगा अमेरिका से भी बड़ा हिंसा