सभी स्मारक 15 मई तक बंद, कर्फ्यू लगने से लोगों का पलायन शुरू
देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है जिसको ध्यान में रखते हुए संस्कृति मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लिया है। उसने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण(ASI) द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों को 15 मई तक बंद रखने का फ़ैसला किया है। संस्कृति मंत्रालय का यह फैसला एहतियातन कदम के तौर पर उठाया गया है ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके।
कोरोना के कहर को देखते हुए पहले ही कई राज्य सरकारें लॉकडाउन के प्रकार का कर्फ्यू लगा चुकी हैं। महाराष्ट्र सरकार ने 1 मई तक कर्फ्यू लगा दिया है।
जबकि दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है।
दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए संस्कृति मंत्रालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण(ASI) द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों को 15 मई तक बंद रखने का फ़ैसला किया है। #COVID19 pic.twitter.com/KHvrVa7oua
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2021
वहीं छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है।
दिल्ली में आज कर्फ्यू लगने के बाद प्रवासी मजदूरों का एक बार फिर भारी मात्रा में पलायन देखने को मिला।
वीकेंड कर्फ्यू पहले बड़ी संख्या में लोग घर जाने के लिए आनंद विहार बस टर्मिनल पहुंचे। एक व्यक्ति ने बताया, “यहां कल से वीकेंड कर्फ्यू लगने वाला है इसलिए हम अपने गांव प्रतापगढ़ जा रहे हैं क्योंकि हम रोज़ कमाने वाले इंसान हैं..काम बंद हो जाएगा तो हम यहां क्या करेंगे।”
कोरोना का नियंत्रण से बाहर होना सरकार और लोगों के लिए चिंता का सबब है। खासकर उन लोगों के लिए जो “डेली वेजेज” मजदूर है जिनकी रोजी-रोटी रोज की कमाई पर चलती है।
By:Sumit Anand