नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल की टिप्पणी को अमेरिका ने बताया आपत्तिजनक और निंदनीय
संयुक्त राज्य अमेरिका ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दो नेताओं नुपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल द्वारा पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) पर कथित तौर पर की गई टिप्पणी की निंदा की है।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने गुरुवार को कहा कि “हम भाजपा के दो अधिकारियों द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों की निंदा करते हैं, लेकिन हमें यह देखकर खुशी हुई कि पार्टी ने सार्वजनिक रूप से उन टिप्पणियों की निंदा की है”।
“We condemn the offensive comments made by two BJP officials,” State Department spokesperson Ned Price said during a press conference.
“We were glad to see that the party publicly condemned those comments.” https://t.co/Hdok0698dU
— Scroll.in (@scroll_in) June 17, 2022
उन्होंने आगे कहा, “हम धर्म या आस्था की स्वतंत्रता सहित मानवाधिकार संबंधी चिंताओं पर भारत सरकार के साथ वरिष्ठ स्तर पर नियमित रूप से जुड़ते रहे हैं और हम भारत को मानवाधिकारों के सम्मान को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करते हैं”।
बीजेपी नेताओं की टिप्पणी का अरब देशों में राजनयिक स्तर का विरोध किया गया, इन देशों में भारत कई राजनयिकों को तलब भी किया गया। वहीं, बांग्लादेश में भी प्रदर्शनकारियों ने प्रधान मंत्री शेख हसीना से इस मामले को लेकर भारत से औपचारिक निंदा की मांग की है।
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नुपुर शर्मा के द्वारा 26 मई को एक टेलीविजन डिबेट में पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ टिप्पणी की गई थी, जिसका इस्लामिक देशों में विरोध हो रहा है और इन दोंनो के खिलाफ कई इस्लामिक देशों से तीखी प्रक्रिया आई
इसके बाद भारत में भी इनके खिलाफ प्रदर्शनों किया गया और दोनों के खिलाफ कई राज्यों में FIR भी दर्ज कराई गईं हैं।
इसके बाद बीजेपी ने नुपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ कढ़ोर कार्रवाई की और नुपुर शर्मा को बीजेपी ने पार्टी से 6 साल तक के लिए निलंबित कर दिया गया है, तो वहीं नवीन कुमार जिंदल को भी पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया है।