अमेरिका ने तालिबान की तारीफ करते हुए कही ये बड़ी बात
अफगानिस्तान में काबुल एयरपोर्ट पर 9 सितंबर से विदेशी उड़ाने फिर से शुरू हो गई है। कतर एयरवेज का एक जहाज़ पहले काबुल एयरपोर्ट पहुंचा, फिर वहां से अफगानिस्तान में फंसे हुए अमेरिकी नागरिकों को निकालकर ले गया। अब तक अमेरिकी सरकार अफगानिस्तान में फंसे 6 हजार से ज्यादा अमेरिकियों को निकाल चुकी है और आने वाले दिनों में भी तालिबान की मदद से बचे हुए अमेरिका और नाटो देशों के नागरिकों को निकाल लेगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस से एक ऐसा बयान सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। कतर एयरवेज की मदद से अमेरिकी नागरिकों को अफगानिस्तान से एयरलिफ्ट करने पर अमेरिकी सरकार का कहना है कि अफगानिस्तान पर बंदूक के दम पर कब्जा करने वाले तालिबान का रवैया एक व्यापारी और पेशेवर की तरह है। जो बेहद ही सकरात्मक कदम है।
व्हाइट हाउस तालिबान की तारीफ करते हुए यहीं नहीं रुका, उसने आगे कहा कि तालिबान का रुख लचीला है, वो अमेरिका की पूरी मदद कर रहा है।
बता दें कि एक तरफ जहां अमेरिका आधिकारिक रूप से तालिबान को सहयोगी, व्यापारी और पेशेवर बता रहा है वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत में तालिबान पर जातीय नरसंहार के आरोप लग रहे हैं।