कोविड से निपटने में अमेरिका करेगा भारत की मदद

अमेरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने कोविड महामारी से निपटने के लिए भारत को सहायता देने का भरोसा दिलाया है। कल एक ट्वीट में जो बाइडेन ने कहा कि उनकी बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई है और उन्होंने भारत को कोविड से लड़ने के लिए आपात सहायता और संसाधन उपलब्‍ध कराने में अमेरीका के पूरे सहयोग का वचन दिया है।


ये भी पढ़े- सरकार ने आयात-निर्यात के मुद्दों के समाधान के लिए कोविड -19 हेल्पडेस्क स्थापित की


साथ ही अमरीकी सरकार ने भारत में कोविड वैक्‍सीन निर्माताओं के लिए जरूरी कच्ची सामग्री के निर्यात पर लगा प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है।

देश में कोविड संक्रमण में तेज बढोतरी के बारे में राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और अमरीका के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया।


ये भी पढ़े- दिलीप घोष ने एक तस्वीर पोस्ट कर किया खुलासा, इस तरह से तृणमूल को उखाड़ फेकेंगी बीजेपी


राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने एक ट्वीट में कहा कि अमेरीका कोरोना महामारी से निपटने में भारत की मदद के लिये ठीक उसी तरह तत्‍पर है, जैसे महामारी के शुरूआती दौर में अमरीकी अस्‍पतालों पर दबाव बढ़़ने पर भारत ने मदद की थी।

– पल्लवी कुमारी