अमेरिकी डॉक्टर फाउची ने महामारी से निपटने के लिए भारत को दी सलाह, कहा-वैक्सीनेशन ही एक मात्र सॉल्यूशन

अमेरिका के साथ दुनिया के सबसे बड़े महामारी विशेषज्ञ माने जाने वाले डॉक्टर एंथनी फाउची ने भारत में कोरोना की भयावह स्थिति को लेकर बड़ा बयान दिया है। अमेरिका के मशहूर महामारी विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फाउची ने कहा है कि अगर भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकना है तो इसका एकमात्र वैक्सीनेशन है। डॉ. एंथनी फाउची ने कोरोना वायरस की वजह से भारत की हालत पर काफी गहरी चिंता जताई है और कहा है कि भारत में ऑक्सीजन की स्थिति काफी ज्यादा नाजुक है।

दरअसल, अमेरिकी डॉक्टर एंथनी फाउची वही डॉक्टर हैं, जिन्होंने सबसे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कोरोना महामारी को लेकर आगाह किया था, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना महामारी को झूठ बताते हुए एंथनी फाउची को बर्खास्त कर दिया था। और फिर अमेरिका की स्थिति क्या हुई, इसे पूरी दुनिया ने देखा। मगर, जो बाइडेन ने राष्ट्रपति बनने के अगले ही दिन फिर से डॉ. एंथनी फाउची को व्हाइट हाउस का मुख्य डॉक्टर बहाल किया और अगले तीन महीने में डॉ. एंथनी फाउची ने अमेरिका को बहुत हद तक इस वायरस से मुक्ति दिला दी है। डॉ. एंथनी फाउची ने भारत को लेकर कहा है कि भारत में घरेलू स्तर पर और वैश्विक स्तर पर वैक्सीन का उत्पादन काफी तेजी से बढ़ाने की जरूरत है। एक इंटरव्यू के दौरान डॉ. एंथनी फाउची ने कहा कि ‘भारत विश्व का सबसे बड़ा वैक्सीन उत्पादक देश है, जिसे वैक्सीन बनाने के लिए बाहरी सहायता भी मिल रही है, ऐसे में काफी तेजी से वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाने की जरूरत है।’

बता दें कि महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर ने कहा कि भारत में संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए एक लॉकडाउन की जरूरत है और लॉकडाउन लगाकर संक्रमण की चेन तोड़ते हुए बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाकर कोरोना महामारी को मात दी जा सकती है। डॉ. एंथनी फाउची ने कहा कि ‘मैं जानता हूं कि भारत के ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन है और संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए ये जरूरी है मगर लॉकडाउन के साथ वैक्सीनेशन की रफ्तार काफी ज्यादा बढ़ाकर ही इसपर काबू पाया जा सकता है।