कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने दिया बयान, बोले- “वैक्सीन लगवा चुके लोग…”

देशभर में कोरोना वायरस का कहर तेज़ी से फैल रहा है। वहीं राजधानी दिल्ली में भी इसके मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है। इस सब को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बड़ा बयान दिया है।

सत्येंद्र जैन ने कहा है कि पिछली बार जब 17 हजार मामले आए थे, तब 200 लोगों की मौत हुई थी। इस बार अबतक 9 लोगों की मौत हुई है। इस बार भी ज्यादातर मौत के मामले वे हैं, जो लोग को मॉर्बिड थे। स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन से पूछा गया कि क्या डबल डोज वैक्सीन ले चुके लोगों की भी मौत हो रही है?

इस पर सत्येन्द्र जैन ने बताया कि दिल्ली में 100 प्रतिशत लोगों को फर्स्ट डोज वैक्सीन लग चुकी है। सेकंड डोज भी 75% लोग को लग गई है। ऐसे में ज्यादातर लोग तो वैक्सीनेटेड ही हैं।

वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोगों के मन में डर इस बात का भी है कि कहीं पिछली बार की तरह अस्पतालों में बेड की कमी के कारण उन्हें इधर-उधर चक्कर ना लगाना पड़े। लोगों की इस चिंता को दूर करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि अभी हॉस्पिटल में लगभग 10 प्रतिशत मरीज़ ही भर्ती है, 90 प्रतिशत बेड ख़ाली पड़े है।