पेट्रोल-डीजल में हो रही लगातार बढोत्तरी के बीच रसोई गैस के दामों में भी हुआ इजाफा, राहुल ने कसा तंज : क्या कहा राहुल ने और कितनी महंगी हुई रसोई गैस

कोरोना की वजह लगी लॉकडाउन ने लोगों की कमर तोड़ कर दी। पिछले डेढ़ साल में देश के ज्यादातर राज्यों को दो बार लॉकडाउन का सामना करना पड़ा जिससे लोगों के रोजगार छीन गए, महंगाई ने जेबों पर ऐसा डाका डाला कि सेविंग भी खत्म हो गई। ऐसे यह उम्मीद थी कि सरकार महंगाई पर नियंत्रण पाएगी और लोगों को रोजगार मिलेंगे लेकिन हालात लगातार बिगड़ते चले गए। पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने तो असमान छू लिया लेकिन अब भी रूकने का नाम नहीं ले रहा है।

उधर, अब रसोई गैस के पीएनजी-सीएनजी के भी दामों में इजाफा हुआ है जिसको लेकर विपक्ष भी सरकार को घेरने में लगा हुआ है। इसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार के ‘अच्छे दिन’ वाले नारे पर तंज कसते ट्वीटर पर लिखा कि “महंगाई का विकास जारी, ‘अच्छे दिन’ देश पे भारी, PM की बस मित्रों को जवाबदारी।”

इससे पहले राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर भी सरकार को घेरा था। राहुल ने एक न्यूज आर्टिकल शेयर किया, जिसमें यह खबर छपी थी कि राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये के पार हो चुकी है। साथ ही राहुल ने लिखा कि ‘आपकी गाड़ी चाहे पेट्रोल पे चलती हो या डीजल पे, मोदी सरकार टैक्स वसूली पे चलती है।’

बता दें कि दिल्ली में सीएनजी के दामों में गुरुवार को 43.40 रुपये प्रति किलो बढ़ाकर 44.30 रुपये प्रति किलो हो गई है। वहीं पीएनजी की बात करें तो वो 29.66 प्रति एससीएम पहुंच गई है। राजधानी के पड़ोसी शहर नोएडा में तो और खस्ता हालात हैं। वहां पर सीएनजी 49.09 रुपये किलो बिक रही है।