NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
असम और बंगाल दौरे पर अमित शाह, चुनावी अभियान शुरू किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रविवार (14 मार्च) से अपना चुनावी अभियान शुरू कर रहे हैं। अमित शाह आज से असम और पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। इन दो दिनों में अमित शाह दोनों राज्यों में कई जगह पर रोड शो और चुनावी रैलियां करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक अमित शाह रविवार को असम के मार्गरीटा और नाजिरा में दो जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं। इसके बाद वो पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो जाएंगे। आज शाम को अमित शाह बंगाल में खड़गपुर में रोड शो करेंगे। अमित शाह 12:30 बजे मार्गरीटा में और दोपहर 2 बजे नाजिरा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अमित शाह रविवार शाम 5:15 बजे खड़गपुर में एक रोड शो करेंगे।

भाजपा के मुताबिक इस दौरान अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल में 129 पार्टी कार्यकर्ताओं के परिजनों से मिलेंगे। ये 129 पार्टी कार्यकर्ता वैसे लोग हैं, जो पिछले कुछ सालों में कथित तौर पर राजनीतिक हिंसा का शिकार हुए हैं और मारे गए हैं। इन सभी राजनीतिक हत्याओं के लिए भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। सूत्रों के मुताबिक अमित शाह मृतक पार्टी के लगभग 86 कार्यकर्ताओं के परिवार के सदस्यों से मिलेंगे और बाकी 43 पीड़ित परिवारों से जेपी नड्डा मुलाकात करेंगे।