NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
अमित शाह : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन करके एनडीआरएफ की टीम का मार्गदर्शन किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी सरकार उत्तराखंड के जोशीमठ में आयी प्राकृतिक आपदा के समय राज्य के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। महाराष्ट्र में पत्रकारों से बातचीत में श्री अमित शाह ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा राहत तथा बचाव कार्य जारी है और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल(एनडीआरएफ) की 3 टीमें मौक़े पर पहुँच गई हैं। उन्होंने कहा कि बाकी की टीमें भी उत्तराखंड जाने के लिए तैयार हैं। जल्दी ही बाकी टीमें भी वहाँ पहुंच जाएंगी। श्री अमित शाह ने यह भी कहा कि आइटीबीपी के जवान भी वहां पहुंच गए हैं साथ ही राज्य का तंत्र भी एक्टिव हो चुका है।

अमित शाह ने कहा कि जोशीमठ के पास ग्लेशियर टूटने के कारण और पहाड़ नदी में गिरने के कारण पानी का बहाव बहुत बढ गया है तथा पहले ऋषि गंगा और बाद में अलकनंदा में जल स्तर बढ़ने की शुरुआत हुई है। श्री शाह ने कहा कि कुछ लोगों के हताहत होने की भी प्राथमिक सूचना प्राप्त हुई है। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी मे सरकार उत्तराखंड के साथ खड़ी है और ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि हर संभव मदद देकर इस संकट से जल्द से जल्द निजात पाकर आम जनजीवन पहले की तरह शुरू किया जा सके।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात हो चुकी है और वायु सेना को भी अलर्ट कर दिया गया है। अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने भी फोन करके एनडीआरएफ की टीम का मार्गदर्शन किया है। श्री शाह ने कहा कि गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय गृह मंत्रालय के एनडीआरएफ के कंट्रोल रूम में बैठकर स्वयं स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं। श्री अमित शाह ने यह भी कहा कि वे उत्तराखंड के सभी निवासियों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर शीघ्र से शीघ्र स्थिति को नियंत्रण में किया जा सकेगा और इस आपदा से निपटने में केंद्र सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर हर आवश्यक मदद दी जाएगी।

यह भी पढ़े : बेंगलुरु में बोले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद- कोरोना योद्धाओं पर है गर्व