NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
गुजरात दंगे को लेकर बोले अमित शाह, मोदी ने भगवान शिव की तरह किया विषपान

27 फरवरी 2002 में हुए गुजरात दंगों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को SIT की तरफ से दी गई क्लीन चिट को बरकार रखा है। 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन पर हुआ वो कांड जिसमें साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगाकर 58 तीर्थयात्रियों की जिंदा जला दिया गया और यहीं कांड गुजरात में दंगों की वजह बना, जिसमें करीब 1 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवाई।


ये भी पढ़े- राष्ट्रपति चुनाव में बसपा का द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का फैसला


मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मीडिया से खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि बाद की हिंसा राजनीति से प्रेरित होकर हुई थी। साथ ही उन्होंने शवों की परेड की बात से भी इनकार किया है। शाह ने अदालत के फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि सच बाहर आया है और ‘सोने की तरह चमक रहा है। ‘उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने बगैर कोई शब्द कहे बीते 19 सालों तक दर्द सहा है और भगवान शिव की तरह जहर पिया और अपने गले में रखा। साक्षात्कार के दौरान उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री पर आरोप लगाने वालों से माफी की मांग की है।

उन्होंने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। उसने कहा कि क्यों आरोप लगाए गए। आप इस तरह कह सकते हैं कि आरोप राजनीति से प्रेरित थे, यह साबित भी हो चुका है। यह 19 साल की जंग थी। ऐसा एक बड़ा नेता सभी दुखों को भगवान शंकर के विषपान की तरह गले में उतारकर सहन कर लड़ता रहा। अब जब अंत में सच सोने की तरह सामने आया है, तो यह सोने की तरह चमक रहा है।’


ये भी पढ़े- Maharashtra Political Crisis: सियासी लड़ाई हिंसा पर आई, उद्धव शिवसेना भवन पहुँचे


शाह ने कहा, ‘यह दंगा होने का मूल कारण गोधरा की ट्रेन के जला देना था। 60 लोगों को 16 दिन की बच्ची को मां की गोद में बैठे हुए जिंदा जलते मैंने देखा है। मेरे हाथ से अग्नि संस्कार किया है मैंने। इसके कारण दंगे हुए थे। इसके आगे जो दंगे हुए थे वे राजनीति से प्रेरित होकर हुए थे। रिजर्वेशन का आंदोलन हुआ उसे दंगों में बदल दिया गया।’ शवों की परेड को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ‘परेड नहीं किया गया। यह गलत प्रचार है।’

जानकारी के लिए बता दें कि साल 2019 में नानावटी-मेहता आयोग की रिपोर्ट में तत्कालीन सीएम मोदी को क्लीन चिट दे दी थी। गुजरात विधानसभा में पेश हुई रिपोर्ट में कहा गया था कि दंगा ‘आयोजित नहीं थे।’ शाह ने कहा कि उस दौरान गुजरात सरकार की ओर से प्रतिक्रिया देने में देरी नहीं की गई थी।