बोले अमित शाह, “नक्सलियों का खात्मा करके ही रहेंगे..देंखे वीडियो
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। अमित शाह जगदलपुर पहुंचे हैं, जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें रिसीव किया। शाह सुकमा-बीजापुर सीमा पर नक्सलियों के साथ हुई सुरक्षाकर्मियों की मुठभेड़ वाली जगह भी जाएंगे। आपको बता दे कि शनिवार को CRPF की टुकड़ी पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया था, जिस हमले में कमसे कम 22 जवानों के शहीद होने की बात की गई है। वहीं पुलिस ने भी जवाबी करवाई में 25 से 30 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बारें में हालांकि कोई औपचारिक आंकड़ा नहीं पेश किया गया है।
Addressing media in Jagdalpur, Chhattisgarh. https://t.co/T7naPXH0Bc
— Amit Shah (@AmitShah) April 5, 2021
मुठभेड़ में नक्सलियों के हताहत होने पर डीजी ने कहा, ‘तीन ट्रैक्टरों का उपयोग नक्सलियों द्वारा घायल और मृतकों के शवों को साइट से ले जाने के लिए किया गया था। अभी यह कहना कठिन है कि ऑपरेशन में मारे गए नक्सलियों की सही संख्या क्या है, लेकिन यह 25-30 से कम नहीं होगी.
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का सामना करते वक्त शहीद हुए बहादुर सुरक्षाकर्मियों को जगदलपुर में श्रद्धांजलि अर्पित की।
देश आपके शोर्य और बलिदान को कभी भुला नहीं पाएगा। पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा है।
अशांति के विरुद्ध इस लड़ाई को हम अंतिम रूप देने के लिए संकल्पित हैं। pic.twitter.com/UCqiRLJICs
— Amit Shah (@AmitShah) April 5, 2021