NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बोले अमित शाह, “नक्सलियों का खात्मा करके ही रहेंगे..देंखे वीडियो

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। अमित शाह जगदलपुर पहुंचे हैं, जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें रिसीव किया। शाह सुकमा-बीजापुर सीमा पर नक्सलियों के साथ हुई सुरक्षाकर्मियों की मुठभेड़ वाली जगह भी जाएंगे। आपको बता दे कि शनिवार को CRPF की टुकड़ी पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया था, जिस हमले में कमसे कम 22 जवानों के शहीद होने की बात की गई है। वहीं पुलिस ने भी जवाबी करवाई में 25 से 30 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बारें में हालांकि कोई औपचारिक आंकड़ा नहीं पेश किया गया है।

मुठभेड़ में नक्सलियों के हताहत होने पर डीजी ने कहा, ‘तीन ट्रैक्टरों का उपयोग नक्सलियों द्वारा घायल और मृतकों के शवों को साइट से ले जाने के लिए किया गया था। अभी यह कहना कठिन है कि ऑपरेशन में मारे गए नक्सलियों की सही संख्या क्या है, लेकिन यह 25-30 से कम नहीं होगी.