NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा: नक्सली हमले में शहीदों को देंगे श्रधांजलि

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं.वे सुकमा-बीजापुर सीमा पर नक्सलियों के साथ हुई सुरक्षाकर्मियों की मुठभेड़ वाली जगह भी जाएंगे. अमित शाह इसके साथ ही नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को श्रधांजलि भी अर्पित करेंगे. इसके साथ वे घायलों से मिलने अस्पताल भी जाएंगे.बता दें कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर नक्सल हमले में शनिवार को कम से कम 22 सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई.

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक कुलदीप सिंह, छत्तीसगढ़ में ही तैनात किए गए हैं . वे इस हमले पर अपनी नज़र रखें हुए हैं. उन्होंने रविवार को दिए एक बयान में कहा यह हमला खुफिया एजेंसि की विफलता बिल्कुल नहीं थी. उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि पुलिस के तरफ से गोलीबारी में भी 25 से 30 नक्सलीयो को भी मार गिराया गया. हालांकि सटीक आंकड़े का पता नहीं चल पाया है.

मुठभेड़ में नक्सलियों के हताहत होने पर डीजी ने कहा, ‘तीन ट्रैक्टरों का उपयोग नक्सलियों द्वारा घायल और मृतकों के शवों को साइट से ले जाने के लिए किया गया था। अभी यह कहना कठिन है कि ऑपरेशन में मारे गए नक्सलियों की सही संख्या क्या है, लेकिन यह 25-30 से कम नहीं होगी.