NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
अमित शाह 8 सितंबर को करेंगे सहकारिता मंत्रियों के सम्मेलन का उद्घाटन

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह आठ सितंबर को नई दिल्ली में राज्य सहकारिता मंत्रियों के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

इस सम्मेलन में सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा और सहकारिता मंत्री, अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सहकारी रजिस्ट्रार और देश की सभी 36 राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

इससे पहले मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय सहकारी नीति का मसौदा तैयार करने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की समिति के गठन की घोषणा की।

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु इस राष्ट्रीय स्तर की समिति की अध्यक्षता करेंगे। इस समिति में कुल 47 सदस्य शामिल होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, इसमें सहकारी क्षेत्र के विशेषज्ञ, राष्ट्रीय राज्य और जिला सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि, सहकारी सचिव और राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों की सहकारी संस्थाओं के रजिस्ट्रार शामिल होंगे।

हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने इसे लेकर घोषणा भी की थी कि जल्द ही राष्ट्रीय सहकारी नीति शीघ्र तैयार की जाएगी।

उन्होंने कहा था कि नई नीति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सहकार से समृद्धि के उनके सपने को साकार करने के लिए तैयार की जा रही है।