नंदीग्राम में दिखी अमित शाह की ताकत, कहा शुभेंदु  की होगी जीत

भाजपा नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल के नंदीग्राम में भाजपा के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के लिए रोड शो किया। इस रोड शो में उमड़े जनसैलाब से वे काफी उत्साहित नज़र आए। उन्होंने कहा कि इस बार पुरे बंगाल में परिवर्तन की लहर दौर रही है। पूरा बंगाल इस बार बदलाव के मूड में है। इसका सबसे अच्छा उपाय है कि नंदीग्राम में ममता को हरा दिया जाए, बंगाल में बदलाव खुद आ जाएगा।

रोड शो के बाद शाह ने एक जनसभा को भी सम्बोधित किया। इस जनसभा में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी के ऊपर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जहाँ ममता बनर्जी रहती हैं उसके 5 किलोमीटर के दायरे में ही एक दुष्कर्म की घटना घटी। महिला सुरक्षा की बात करने वाली ममता दीदी को मैं पूछना चाहता हूं कि जब आप नंदीग्राम में हो उस समय ऐसी घटना होती है तो बंगाल की सुरक्षा का क्या होगा? उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले भाजपा कार्यकर्ता की वृद्ध मां को पीट-पीटकर मारा जाता है, कल उस मां की भी मृत्यु हो गई है, लेकिन ममता दीदी महिला सुरक्षा की बात करती हैं। पश्चिम बंगाल के लोग इस विरोधाभास से अच्छी तरह वाकिफ हैं।

बता दे कि दूसरे चरण के लिए प्रचार आखिरी पड़ाव पर है, यही वजह है कि कोई भी पार्टी इसमें कसर नहीं छोड़ना चाहती।