Amitabh Bachchan KBC के 1000 एपिसोड पूरे होने पर हुए भावुक, बोले- “खेल अभी…”
इन दिनों टीवी पर केबीसी का 13वां सीजन चल रहा है। अमिताभ बच्चन के इस शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के हर सीजन लोगों को बहुत ही ज़्यादा पसंद आता है। 13 साल से चल रहे इस शो की लोकप्रियता हर साल बढ़ती ही जा रही है। दर्शक इस शो में पूछे जाने वाले सवालों को लेकर बेहद उत्साहित रहते हैं और खुद को उससे इतना कनेक्ट कर लेते है कि हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करते है। इस दौरान शो के 1000 एपिसोड भी पूरे होने जा रहे हैं।
इसके हजारवें एपिसोड में अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन और नातिन नव्या नवेली स्पेशल गेस्ट के रूप में पहुंचेंगे। शो के दौरान बेटी श्वेता ने बिग बी से जब केबीसी की जर्नी को लेकर सवाल किया तो अमिताभ बेहद इमोशनल हो गए। इस एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें श्वेता अपने पिता से पूछती हैं कि ये आपका हजारवां एपिसोड है आपको कैसा लग रहा है इस पर अमिताभ कहते हैं कि ऐसा लग रहा है जैसे पूरी दुनिया ही बदल गई हैं।
इसके बाद शो के पहले एपिसोड से लेकर एक शानदार रील दिखाई जाती हैं जिसमें शो में एक करोड़, पांच करोड़ और सात करोड़ रुपये जीतने वाले प्रतियोगियों को दिखाया जाता है।
इसे देखकर लगता है जैसे कि इस पूरी जर्नी को एक मिनट के वीडियो में उतार दिया गया हो। इसके बाद एक बार फिर अमिताभ की एंट्री होती है। बिग बी इसे देखकर काफी इमोशनल नजर आते हैं और कहते हैं “चलिए खेल को आगे बढ़ाते हैं क्योंकि खेल अभी खत्म नहीं हुआ है।”
इससे पहले अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर श्वेता और नव्या के साथ एक फोटो भी शेयर की थी, जिसके साथ उन्होंने अपनी बेटी पर दिल खोलकर प्यार लुटाया था। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था सबसे प्यारी बेटियां।