NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
KBC 13: अमिताभ बच्चन ने किया खुलासा, बोले – मुझे अंधेरे से लगता है डर

टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ को अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं। शो में बिग बी कंटेस्टेंट के साथ खूब मस्ती और बातें करते नजर आते हैं। वह शो में बिग बी कई बार अपने से जुड़े कुछ ऐसा किस्सा बताते हैं, जो लोगों को नहीं पता होती। पिछले दिनों सोमवार को एपिसोड की शुरुआत प्रतियोगी हंसु से हुई जिन्होंने शो में 6 लाख 40 हजार रुपए जीते। उसके बाद मनीषा शर्मा हॉट सीट पर आईं।

इस दौरान मनीषा ने बताया कि कैसे उनकी मां ने संघर्ष करके उन्हें पाला है। साथ ही उन्होंने अमिताभ बच्चन से कई सारी बातें भी की। उन्होंने कहा कि अंधेरे और घर पर अकेले रहने में डर लगता है। उन्होंने ये भी बताया कि वह हमेशा अपने परिवार पर निर्भर थी। अब वह इंडिपेंटेंड हो गई है और अपना ध्यान खुद रखती हैं।

मनीषा शर्मा की बात सुनने के बाद अमिताभ जोर से हंसते हैं और कहते हैं कि मैं भी लाइट्स ऑन करके सोता हूं। उन्होंने कहा, ‘मुझे अंधेरे से डर लगता है अगर मेरी कोई कंबल या कुछ ले गया तो। इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं।

वहीं ‘केबीसी 13’ की कंटेस्टेंट दिव्या सहाय का वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस एपिसोड को टीवी पर 6 अक्टूबर को टेलिकास्ट किया जाएगा। हालांकि मेकर्स के तरफ से प्रोमो जारी कर दिया गया है। प्रोमो में अमिताभ दिव्या से पूछते हैं कि क्या उन्हें मूवी देखने का समय मिलता है। वह कहती हैं मैं फिल्में ही देखती हूं, लेकिन एक बात है, मुझे आपकी बहू से बहुत जलन होती है। यह सुनकर अभिनेता हैरान हो जाते हैं। वह इसका कारण पूछते हैं, तो दिव्या सहाय जवाब देती है, ‘100 साल में कोई लड़की इतनी सुंदर पैदा होती है।’ यह सुनकर बिग बी उन्हें धन्यवाद कहते हैं।