NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Amitabh Bachchan: महानायक ने अपने लुक को किया रीक्रियेट, कहा- ‘कुछ नहीं बदला लेकिन..’

महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। अक्सर बिग बी अपनी या परिवार के साथ इंटरनेट पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इस बीच हाल ही में महानायक ने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और इसके साथ जो कैप्शन उन्होंने लिखा है उससे अभिनेता के फैंस सोच में पड़ गए हैं कि आखिर बिग बी ऐसा क्यों कह रहे हैं। उन्होंने पोस्ट के साथ जो कैप्शन दिया है उसे पढ़कर ऐसा लग रहा है कि शायद अभिनेता किसी बात को लेकर दुखी हैं। जो तस्वीर उन्होंने अपनी शेयर की है उसमें एक तरफ अमिताभ युवावस्था में नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरे में उनका अभी का लुक है। ऐसा लगता है उन्होंने अपने पुराने लुक को रीक्रियेट किया है।

https://www.instagram.com/p/Cd-FetSBMaL/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

कुछ दिन पहले अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें अभिनेता रॉयल ब्लू रंग के कोट पैंट में नजर आ रहे हैं। वह कुर्सी पर बैठे हैं और पोज दे रहे हैं। तस्वीर शेयर कर उन्होंने लिखा है- “कुछ नहीं बदला” !! अब आँखों की कमजोरी की जिम्मेदारी तो हम ले नहीं सकते ?? “हम ही जाने हाल हमारा, बदल गया है जीवन सारा” !!अब इस कैप्शन को पढ़कर अभिनेता के फैंस सोच में पड़ गए हैं। यहां तक कि कई यूजर्स उनका हौसला भी बढ़ाने लगे हैं।

आपको बता दें कि बिग बी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। 79 साल की उम्र में भी अभिनेता एक्टिव हैं और उनका करियर बढ़ता ही जा रहा है। अभिनेता ने सात हिंदुस्तानी से अपने करियर की शुरुआत थी जिसके बाद आनंद, जंजीर, अभिमान, दीवार, शोले, कभी-कभी, मोहब्बतें, कभी खुशी कभी गम, पिंक, गुलाबो सिताबो और झुंड जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। बिग बी एकबार फिर ब्रह्मास्त्र और गुडबाय जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।