Amitabh Bachchan ने Maniesh Paul को दी फिल्म “Jug Jug Jeeyo” के लिए शुभकामनाएं, जवाब में Maniesh ने कही ये बात

जाने माने होस्ट और अभिनेता मनीष पॉल अपने आने वाले फिल्म जुग – जुग जीयो को लेकर चर्चओं में बने हुए है। अभिनेता 24 जून को रिलीज होने वाली जुग जग जियो के साथ अपने बड़े बैनर की रिलीज के लिए तैयार हैं। बता दें इस फिल्म को लेकर मनीष को अपने दोस्तों और फिल्म इंडस्ट्री से खूब प्यार और समर्थन मिल रहा है। मनीष की फैमिली और दोस्तों के साथ – साथ मनीष के फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मनीष को मिलने वाली शुभकामनाओं में से एक ऐसा शुभकामना है जो मनीष के दिल के काफी करीब है और जिसे लेकर मनीष बेहद खुश हैं।

बता दें हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर पर ट्वीट कर मनीष पॉल को उनके आगामी फिल्म ‘जुग – जुग जीयो’ के लिए शुभकामनाएं दीं। लेजेंड ने लिखा, “टी 4295- मनीष .. आपके लिए, शुभकामनाएं।”

https://www.instagram.com/p/CU3sRDAIPwH/?utm_source=ig_web_copy_link

मनीष पॉल अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन हैं और वो बच्चपन से ही अमिताभ बच्चन को बहुत पसंद करते हैं ऐसे में मनीष के लिए यह क्षण बेहद खूबसूरत है। अभिनेता ने इस ट्वीट का जवाब अपने इंस्टाग्राम पर दिया बता दें मनीष ने अमिताभ बच्चन के लिए एक विशेष धन्यवाद नोट लिखा।

https://www.instagram.com/p/CexdT1yDbmi/?utm_source=ig_web_copy_link

मनीष ने लिखा, “मेरे पास शब्द नहीं हैं!!! डूबने में वक्त लगा !! @amitabhbachchan सर आपकी शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद… इसने मुझे इतना प्रोत्साहित किया है कि मैं समझा नहीं सकता… मैं हमेशा से आपका प्रशंसक हूं और आप इसे जानते हैं।

https://www.instagram.com/tv/CewJ5pIpsHy/?utm_source=ig_web_copy_link

गैरतलब है करण जौहर के प्रोडक्शन की फिल्म में वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर मुख्य भूमिका में है। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया जिसके बाद मेकर्स को इससे काफी उम्मीदें हैं। ‘जुग जुग जियो‘ का गाना ‘नच पंजाबन‘ पहले ही हिट हो चुका है। ये फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म शादी के रिश्ते पर बनी है। कॉमेडी और ड्रामा के साथ-साथ ये फिल्म हंसते हंसाते एक सोशल मैसेज भी देगी कि आखिर शादी के बाद क्या कुछ बदल जाता है । फिल्म के ट्रेलर के बाद फैंस को भी इसका बेसब्री के साथ इंतजार है।मनीष फिल्म में कियारा आडवाणी के भाई गुरप्रीत की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म रिलीज का उत्साह हर गुजरते दिन के साथ बढ़ता जा रहा है और अभिनेता अपने आकर्षक और विनोदी व्यक्तित्व से दर्शकों को हमेशा की तरह हंसाने के लिए तैयार है।

https://www.instagram.com/tv/Cenq4HdJSmo/?utm_source=ig_web_copy_link