PM मोदी के फैसले से नाराज कंगना को याद आयी इंदिरा गांधी, कह दी ये बड़ी बात

बॉलीवुड क्वीन कहे या कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत आजकल हर मुद्दों पर अपनी राय रख रही है। पिछले कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने के कारण कंगना को लोगों से बातें भी सुनने को मिल रही है। कल प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कृषि कानून को वापस लेने के फैसले को भी कंगना ने दुखद और शर्मनाक बताया था। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिए गए फैसले के बाद अब कंगना ने लोगों को एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की याद दिलाई। आइए आपको बताते हैं इस लेख में कंगना ने इंदिरा गांधी के बारे में क्या कहा है?

कंगना का टि्वटर अकाउंट बंद होने के कारण उनके पास सोशल मीडिया का माध्यम या तो इंस्टाग्राम या तो फेसबुक बचा है। कंगना अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है “खालिस्तानी आतंकवादी आज भले ही सरकार का हाथ मरोड़ रही हो, लेकिन उस महिला को मत भूलना… वह एकमात्र महिला प्रधानमंत्री जिन्होंने इनको अपनी जूती के नीचे रगड़ दिया था। भले ही उसने इस देश को कितनी भी तकलीफ दी हो… पर उसने अपनी जान की कीमत पर उन्हें मच्छरों की तरह कुचल दिया… लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए. उनकी मृत्यु के कई दशक बाद भी यह खालिस्तानी आज भी उनके नाम से कांपते हैं, इन्हें अब भी वैसा ही गुरु चाहिए”।

पीएम मोदी के फैसले से नाराज कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए लिखा था ‘अगर संसद में चुनी हुई सरकार के बदले सड़कों पर रह रहे लोग कानून बनाना शुरु कर दे तो हम कह सकते हैं कि यह एक जिहादी राष्ट्र है. अंत में उन्होंने लिखा था उन सभी लोगों को बधाई जो ऐसा चाहते थे।