राजनीतिक उठापटक के बाद ठाकरे से मिले अनिल देशमुख, इस मुलाक़ात के क्या है मायने
महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी के लिए संकट के बादल छटते दिखाई नहीं दे रहे हैं। भाजपा लगातार उद्धव ठाकरे सरकार पर हमले कर रही है, सबसे अधिक हमले का सामना करना पड़ रहा हैं,प्रदेश के गृह मंत्री अनिल देशमुख को। जिसने ऊपर पुलिस के द्वारा हर महीने 100 करोड़ रुपए वसूली तक का आरोप है। सूत्रों की माने तो इस बातचीत में रश्मि देसाई की रिपोर्ट के ऊपर चर्चा की गई।
बताया गया कि सरकार को अँधेरे में रखकर फ़ोन टैपिंग की गई। गृह मंत्री के अधिकारियों के साथ की गई बातचीत का कोई ठोस सबूत नहीं है।
फडणवीस ने रश्मि देसाई रिपोर्ट का किया था जिक्र
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने रश्मि देसाई रिपोर्ट का जिक्र किया। इंटेलिजेंस विभाग की अफसर रश्मि देसाई द्वारा लिखी गई इस चिट्ठी में कई बड़े अधिकारियों की अनियमता के साथ ट्रांसफर किए जाने की बात थी।
25 अगस्त को रश्मि देसाई ने लिखी थी चिट्ठी
रश्मि देसाई के द्वारा पिछले साल यानि कि 25 अगस्त को चिट्ठी लिखी थी। इस चिट्ठी में कई पुलिस अधिकारियों की बहाली और ट्रांसफर का ज़िक्र किया गया था।
आज परमबीर की याचिका पर सुनवाई
मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख के खिलाफ पैसों की वसूली सहित और भी कई संगीन आरोप लगाते हुए CBI जाँच की मांग की है।