अनिल देशमुख ने दिया इस्तीफा, CBI जाँच के अदालती फैसले के बाद दिया इस्तीफा

महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने अपना इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ट्वीटर पर अपना इस्तीफा शेयर करते हुए लिखा कि वो नैतिक दृष्टि के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से आग्रह है कि वो इस्तीफा स्वीकार कर उन्हें पदमुक्त करें।

मराठी में लिखे इस इस्तीफ़े में अनिल देशमुख ने लिखा है कि हाईकोर्ट के द्वारा उनके खिलाफ CBI जाँच का आदेश दिया है, इसके बाद नैतिक रूप से उनका पद पर बने रहना उचित नहीं है इसलिए वे इस्तीफा दे रहे हैं।

उनका ये इस्तीफा बॉम्बे हाईकोर्ट के उस फैसले के बाद आया, जिसमे कोर्ट ने अनिल देशमुख के खिलाफ CBI को प्रारंभिक जाँच करने का आदेश दिया है। बता दे कि अनिल देशमुख पर मुंबई के पूर्व कमिश्नर ने संगीन आरोप लगाया था, परमबीर सिंह ने कहा था कि अनिल देशमुख ने अपने पुलिस अफसरों को हर महीने 100 करोड़ रुपये वसूली करने का टार्गेट दिया था।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र बीजेपी के प्रमुख नेता देवेंद्र फडणवीस ने अभी आज ही बयान दिया था कि इस आदेश के बाद देशमुख को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

बता दे कि भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलीया के बाहर विस्फोटक से लदे वाहन मिलने के बाद से ही अनिल देशमुख और महाराष्ट्र सरकार विपक्ष के निशाने पर हैं। इससे पहले ऐसी खबर आ रही थी कि NCP के कई बड़े नेता चाहते थे कि अनिल देशमुख नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा सौप दे।