अनिल कपूर ने ओलंपिक में भाग ले रहे भारतीय एथलीट का बढ़ाया हौसला

बॉलीवुड के अभिनेता अनिल कपूर युवाओं के लिए प्रेरणा है। उनकी शूटिंग और कसरत में खूब मेहनत से युवाओं को हौसला मिलता है। अनिल कपूर 65 की उम्र के हो कर भी काफ़ी एक्टिव है।

अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमे वे भागते नज़र आ रहे है। वे काफी तेज़ी से ट्रैक पर भाग रह है और साथ ही ओलिंपिक में भाग ले रहे भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे है।

टोक्यो ओलंपिक्स 23 जुलाई से शुरू हो कर 8 अगस्त तक चलेगा। जिसमे हमारे भारत देश के खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे है।

अनिल कपूर ने इस वीडियो के शीर्षक में लिखा “लिट्रली मैं फिर से एक्शन में हूं। ट्रैक में वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मेरी प्रेरणा हैं अपने देश के एथलीट, जो विदेश में भारतवर्ष का नाम गर्व से ऊंचा करने के लिए गए हुए हैं। #चीयर4इंडिया #ओलिंपिक2021 @मार्कयोगीमेड।”

अनिल कपूर तेज़ी से ट्रैक पर भागते नज़र आ रहे है। इनकी इस वीडियो को देखकर प्रशंसकों को विश्वास नहीं हो रहा है कि इस उम्र में इतनी फुर्ती से दौड़ रहे है। कुछ हस्तियों और प्रशंसकों ने इस वीडियो को खूब लाइक्स दिए और साथ ही अच्छी टिप्पणियाँ मिली है।

अभिनेता नील नितिन मुकेश ने इस पर लिखा शानदार, ये वाकई में बहुत ज्यादा प्रेरणादायक है। इसके अलावा फराह खान ने अनिल कपूर की तारीफ करते हुए लिखा कि पापाजी, आपको टोकियो जाना चाहिए।

फिलहाल, अभी अनिल कपूर ‘जुग जुग जियो’ फिल्म में नज़र आएँगे।