64 के हुए एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर, बर्थडे पर बेटी सोनम और रिया कपूर ने लिखा पोस्ट

बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं, लेकिन उनके लिए उम्र सिर्फ एक नंबर है, क्योंकि वह खुद को जिस तरीके से फिट रखते हैं उसे देख यंगस्टर भी हैरान हो जाएं ।

अनिल कपूर आज भी उतने ही जोश और लगन के साथ काम करते हैं, जितना वे अपनी शुरुआती फिल्मों के दौरान करते थे. उन्हें को देखकर जरा भी नहीं लगता कि इंडस्ट्री में उन्होंने अपने चार दशक पूरे कर लिए हैं ।

अनिल कपूर ने हिंदी सिनेमा को कई ऐसे किरदार दिए, जिसे लोग कभी भूल नहीं पाएंगे. फिल्म ‘वो सात दिन’ से अनिल कपूर ने अपने करियर की शुरुआत की थी ।

अनिल कपूर एक्टिंग के साथ ही अपनी बॉडी को भी काफी फिट रखते हैं. यही वजह है कि आज भी लोग उनके दीवाने हैं. उनके चाहनेवाले उन्हें आज भी यंगमैन कहकर ही बुलाते हैं ।
सोशल मीडिया पर भी अनिल काफी एक्टिव रहते हैं और फैन्स के साथ अपनी लाइफ के अनुभव शेयर करते रहते हैं । वे अक्सर अपनी फिटनेस रूटीन की फोटोज भी पोस्ट करते हैं ।

जन्मदिन पर उनकी बेटी, सोनम कपूर ने पिता के लिए एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- जन्मदिन मुबारक हो, डैडी … आप हमेशा पॉजिटिव रहते हैं, दयालु, उदार इंसान हैं, और मैं बहुत लकी हूं, जिसे आपके जैसे पिता मिले. मुझे आपकी बहुत याद आती है. नए साल पर आपको देखने का इंतजार कर रही हूं ।

एक दूसरे पोस्ट में उनकी बेटी रिया कपूर ने लिखा- “मेरी आत्मा को जन्मदिन मुबारक हो. मेंटर, फ्रेंड, डैड, दोस्त, पिता, प्रतियोगी है. मैं आपके बिना रह नहीं सकती।

अनिल कपूर ने अपना जन्मदिन पत्नी सुनीता कपूर, सह-कलाकार वरुण धवन, कियारा आडवाणी, प्राजक्ता कोहली और निर्देशक राज मेहता के साथ सेलिब्रेट किया।

Ankit Anand

कश्मीर में भी अब भाजपा लहर, क्या है इसके मायने