कुरुक्षेत्र में AAP की रैली पर जमकर बरसे अनिल विज, कहा ‘धोखे से बनी पार्टी लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं कर सकती’
दिल्ली से सटे पंजाब में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अब आम आदमी पार्टी की नज़रे हरियाणा को जीतने पर है। हरियाणा में आप के नेता पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। हरियाणा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार रैलियां और जनसभाओं को आयोजित कर रहे हैं। आप ने कुरुक्षेत्र में भी ‘अब बदलेगा हरियाणा’ रैली निकाली, जिसपर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने हमला बोला है।
"We will form an alliance with the 130 crore people of this country", @ArvindKejriwal addresses a rally in #Kurukshetra.
Listen in.#AAP #ArvindKejriwal #Haryana pic.twitter.com/kbw6EQMrAi
— TIMES NOW (@TimesNow) May 29, 2022
अनिल विज ने अरविंद केजरीवाल पर कई बड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने ने कहा कि आम आदमी पार्टी का जन्म अन्ना हजारे को धोखे देकर हुआ है। आप धोखा देकर सत्ता में आने वाली पार्टी है। गृह मंत्री ने आगे कहा कि हरियाणा में आने वाले वक्त में भाजपा अकेले ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी और जीत का परचम लहराएगी।
Haryana Home Minister @anilvijminister will take charge of @ArvindKejriwal's rally https://t.co/LUzwzZ3ldw
— Ravindra Gautam (@RavindraGautam_) May 24, 2022
उन्होंने आगे कहा कि चुन-चुन कर जैसे हीरे यह लोग अपनी पार्टी में शामिल कर रहे हैं, इससे इनकी सच्चाई के बारे में लोगों को पहले ही पता लग गया है। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए विज ने आप पार्टी की कुरुक्षेत्र रैली को लेकर कहा कि आम आदमी पार्टी का जन्म धोखा देकर हुआ और धोखे से बनी हुई पार्टी लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं कर सकती है।
Inclement weather added with storm uproots AAPs arrangements in Kurukshetra. Underrer @ChitraSarwara says program is on . @ArvindKejriwal to address rally at Kurukshetra on Sunday. @TOIChandigarh @TOIDelhi pic.twitter.com/6EGI4tfPj2
— manvir saini (@manvirsainiTOI) May 28, 2022
निकाय चुनावों में जीत दर्ज करेगी भाजपा – अनिल विज
अनिल विज ने कहा कि अभी पांच राज्यों में हुए चुनावों में भाजपा ने चार राज्यों (उत्तर प्रदेश, मणिपुर, गोवा, उत्तराखंड) में जीत का परचम लहराया है। पंजाब में परिस्थितियां कुछ अलग थी और आम आदमी पार्टी पंजाब में जो वादे करके सत्ता में आई है अगर उनमें से कुछ वादे वह पूरे कर देती है तो भविष्य में पंजाब का हाल श्रीलंका जैसा होगा। गृह मंत्री अनिल विज ने हरियाणा में आने वाले महीनो में होने वाले निकाय चुनावों पर कहा कि भाजपा ने सोच- विचार करके फैसला किया है कि वह अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे और जीत दर्ज करेंगे।