आजतक में सुधीर चौधरी के एंट्री के बाद अंजना ओम कश्यप बदलेगी ठिकाना!, इस चैनल को कर सकती है ज्वाइन

जी मीडिया समूह से सुधीर चौधरी के आजतक में चले जाने के बाद अब मीडिया हाउसेज में दो बड़े सवाल पूछे जा रहे हैं, पहला यह कि अब तक आज तक ग्रुप में नंबर एक रहने वाली अंजना ओम कश्यप क्या सुधीर के वहां आने के बाद थोड़ा अपसेट और डिस्टर्ब है, दूसरा सवाल ये कि क्या वो आजतक छोड़कर किसी दूसरे चैनल में जाएंगी?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जी ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा अंजना ओम कश्यप को अपने चैनल में लाना चाहते हैं, वो सुधीर चौधरी के शो डीएनए को उन्हें सौंपना चाहते हैं, कहा तो ये भी जा रहा है कि इस बारे में जी ग्रुप और अंजना ओम कश्यप के बीच बातचीत का पहला चरण पूरा हो चुका है।

इस बात की भी चर्चा है कि 15 अगस्त से लांच किये जाने वाले नेशनल हिंदी न्यूज चैनल भारत-24 ने भी अंजना को अपना यहां आने का प्रस्ताव दिया है।

सूत्रों के मुताबिक चैनल के सीईओ जगदीश चंद्रा ने भारत-24 में आने के लिये अंजना को एक बड़ा पद ऑफर किया है, अब लोगों में इस बात को लेकर उत्सुकता है कि अंजना जी ग्रुप ज्वाइन करती है या भारत-24, हर किसी को अंजना के फैसले का इंतजार है।

आपको बता दें कि गुजरात के एक बड़े कॉरपोरेट हाउस की वित्तीय सहायता से जगदीश चंद्रा नेशनल हिंदी न्यूज चैनल भारत-24 अगले महीने 15 अगस्त से लांच कर रहे हैं।

अंजना से जब इस बारे में उनका पक्ष जानने के लिये फोन-व्हाट्सएप्प के जरिये संपर्क किया गया तो उन्होने व्यस्तता का हवाला देते हुए कुछ भी कहने से मना कर दिया।