गाजियाबाद हादसे से नाराज सीएम योगी ने कही ये बड़ी बात

उत्तर प्रदेश गाजियाबाद में कुछ दिनों पहले हुए स्कूल बस हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नराजगी जताते हुए कहा कि इस मामले में दोषियों के साथ-साथ संबंधित परिवहन अधिकारी की भी जवाबदेही तय होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि स्कूल बसों की फिटनेस की जांच के लिए एक सप्ताह का समय है जिसमें राज्य व्यापी अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल बसों के लिए तय मानक के हर पहलू का परीक्षण किया जाए।

सीएम आदित्‍यनाथ ने रोड सेफ्टी क्‍लब’ बनाने का दिया निर्देश

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने स्‍कूलों को ‘रोड सेफ्टी क्‍लब’ बनाने का निर्देश दिया है। बता दें कि ये क्‍लब प्रदेश के सभी सेकेंडरी और हॉयर सेकेंडरी शैक्षणिक संस्‍थानों में बनाए जाएंगे। उन्‍होंने कहा, ‘प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में कमी लाने के लिए बड़े स्‍तर पर काम किए जाने की आवश्‍यकता है।’ उन्‍होंने जिम्‍मेदारों को प्राथमिकता के आधार रोड सेफ्टी क्‍लब बनाने का निर्देश दिया। सीएम ने यह निर्देश लखनऊ में एक बैठक के दौरान विभिन्‍न विभागों के प्रजेंटेंशन को देखने के बाद दिया। बता दें कि गाजियाबाद में स्‍कूल बस में छात्र की मौत को लेकर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने ये निर्देश दिया है।

गाजियाबाद बस हादसा में छात्र की मौत
स्कूल जाते समय 20 अप्रैल को हो गई थी एक छात्र की मौत। परिजनों का कहना है कि स्कूल बस में क्षमता से अधिक बच्चे थे। गर्मी बढ़ने के कारण अनुराग को वोमेटिंग जैसा लगा और उसने सिर खिड़की से बाहर निकाल लिया। इसके बाद दर्दनाक हादसा हो गया। बच्चे की मां ने इस मामले में मोदी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और स्कूल के मालिक उमेश कुमार मोदी, प्रधानाचार्य नेत्रपाल और चालक ओमवीर व प्रबंधन के खिलाफ हत्या और हत्या की साजिश रचने की धारा में केस दर्ज किया था।