NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
आम आदमी को फिर एक और झटका: मदर डेयरी ने बढ़ाये दूध के दाम, यहां देखें पूरी रेट लिस्ट

देश में आम जनता एक तरफ पेट्रोल-डीजल, खाने के तेलों और रोजमर्रा की जरुरत की अन्य वस्तुओं की बढ़ती हुई कीमतों की वजह से परेशान है, वहीं अब अमूल दूध के बाद दूध कंपनी मदर डेयरी ने भी कीमतों में बढ़ोतरी की है।

मदर डेयरी के दूधों के अलग-अलग प्रकार में 2 रूपए की बढ़ोतरी की गयी है, नयी कीमतों को 11 जुलाई से लागू किया जायेगा।

मदर डेयरी ने अपने बयान में कहा कि 11 जुलाई, 2021 से दिल्ली-एनसीआरमें अपनी तरल दूध की कीमतों को दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने पर मजबूर है।

बयान में कहा गया, “कंपनी समस्त इनपुट लागतों पर महंगाई का दबाव झेल रही है जो पिछले एक साल में कई गुना बढ़ गया है और जारी वैश्विक महामारी के कारण दूध उत्पादन में भी उसे संकट का सामना करना पड़ रहा है।”

पिछले एक साल में, कृषि कीमतें आठ से 10 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं और इनके साथ ही प्रसंस्करण, पैकेजिंग और साजो-सामान की बढ़ती परिचालन कीमतों की मार भी पड़ी है।

मदर डेयरी ने कहा, “यह ध्यान देना होगा कि पिछले तीन-चार हफ्तों में अकेले दूध की कृषि कीमतों में लगभग चार प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले एक साल में दूध की खरीद के लिए ज्यादा कीमतें चुकाने के बावजूद, उपभोक्ताओं के लिए कीमत नहीं बढ़ाई गई थी। इन नयी दरों के साथ, दूध की कीमतों में चार प्रतिशत का संशोधन हो रहा है।”

मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में रोजाना 30 लाख लीटर से अधिक दूध की बिक्री करता है।

मदर डेयरी कंपनी ने आखिरी बार 1.5 साल पहले दिसंबर 2019 में दूध की कीमतों में बदलाव किया था।

इससे पहले 1 जुलाई 2021 को अमूल कंपनी ने दूध की कीमतों में प्रति लीटर 2 रूपए की बढ़ोतरी की थी। करीब डेढ़ साल बाद अमूल की ओर से ये दाम बढ़ाये गए थे।