आम जनता को एक और झटका: अमूल दूध हुआ 2 रूपए प्रति लीटर महंगा।
आम जनता एक तरफ जहाँ पेट्रोल-डीजल, खाने के तेलों और रोजमर्रा की जरुरत की अन्य वस्तुओं की बढ़ती कीमतों की वजह से परेशान है, वहीं दूध कंपनी अमूल की ओर से आम जनता को एक और झटका लगा है। देश के सबसे बड़े डेयरी ब्रांड अमूल ने दूध की कीमतों में प्रति लीटर 2 रूपए की बढ़ोतरी का फैसला लिया है। ये कीमतें आज यानी 1 जुलाई 2021 से लागू हो रहीं है। अब देश के सभी राज्यों में नए रेट के साथ अमूल दूध मिलेगा।
अमूल दूध की नयी कीमतें देश की राजधानी दिल्ली, गुजरात और पंजाब समेत कई राज्यों में लागू होंगी। करीब डेढ़ साल बाद अमूल की ओर से ये दाम बढ़ाये गए है। उत्पादन की लागत में बढ़ोतरी की वजह से अमूल ने इससे पहले वर्ष 2019 में अपनी कीमतें बढ़ायी थी। अमूल के सभी मिल्क प्रोडक्ट अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल ताज़ा, अमूल टी-स्पेशल, अमूल स्लिम एंड ट्रिम में दो रूपए की बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ अब अमूल गोल्ड 58 रूपए प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा।
गौरतलब है कि करोनकाल की वजह से पिछले करीब डेढ़ साल से आम लोगों के कामकाज पर काफी असर पड़ा है इसी बीच बढ़ती महंगाई एक चिंता का विषय है। अब अमूल दूध का उपयोग करने वाले ग्राहकों की जेब पर बोझ बढ़ जायेगा।