ओवैसी के खिलाफ एक और FIR दर्ज, तिरंगे का अपमान करने का लगा आरोप
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में धार्मिक भावनाएं भड़काने समेत अन्य धाराओं में दर्ज मुकदमे के बाद शुक्रवार को ओवैसी के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया है।
ओवैसी पर आरोप लगा है कि उनकी जनसभा के दौरान मंच पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराने की जगह एक खंभे पर लपेटा गया है,जो राष्ट्र ध्वज का अपमान है।
बता दें कि ओवैसी पर गुरुवार (9 सितंबर) रात को आईपीसी की धारा 153 ए, 188, 169 और 170 के तहत महामारी रोग अधिनियम के तहत कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए लागू धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। और अब जनसभा की तस्वीरें वायरल होने के बाद उसी मुकदमे में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान की धाराएं भी जोड़ दी गईं।
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ बाराबंकी जिले में कथित तौर पर भड़काऊ भाषण के जरिए सांप्रदायिक शांति भंग करने की कोशिश करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
अपनी जनसभा के दौरान ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।
बता दें कि आगामी यूपी विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी को समर्थन देने के लिए ओवैसी ने अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान अयोध्या, सुल्तानपुर और बाराबंकी में जनसभाएं की हैं।