NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
महंगाई की एक और मार, सिलेंडर के दाम सिर के पार

एक तरफ वैसे ही देश लगातार महंगाई की मार झेल रहा है उपर से मई का महिना शुरू होते ही देश पर महंगाई की एक और भारी मार पड़ने वाली है. दरअसल गैस सप्लाई कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलिंडरों के दामों में बढ़ोतरी (LPG Price Cylinder Price Hiked) की है. तो ये महंगाई की मार आपको सीधे तौर पर ना पड़कर थोड़ा घुमाकर पड़ने वाली है.

आज से कॉमर्शियल गैस सिलिंडरों के दामों में 102.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. नए रेट के मुताबिक, अब 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल सिलिंडर की कीमत 2,253 से बढ़कर 2355.50 रुपये हो गई है. वहीं, पांच किलो का एलपीजी सिलिंडर 655 रुपये हो गया है.

ये तो फिर भी कम है पिछले महिने 1 अप्रैल को सिलिंडर दाम 250 रुपये बढ़ाए गए थे. वहीं, 1 मार्च को इसकी कीमत में 105 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. दिल्ली की बात करें तो राजधानी में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपये है। कई जगहों पर ये कीमत 1000 रूपये तक पहुंच गई है।

वहीं दूसरी तरफ ऑयल मार्केटिंग कंपनियां जैसे- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन देशभर में रविवार यानि आज उज्जवला दिवस मनाने के लिए 5,000 एलपीजी पंचायत का आयोजन कर रही हैं. जिसके तहत लोगों को एलपीजी के सुरक्षित इस्तेमाल की जानकारी के साथ ही कंपनियां ग्राहकों के एनरोलमेंट को बढ़ाने पर भी ध्यान देंगी.