घर में चीटियों से हो गए हैं परेशान, भगाने के लिए ट्राई करें ये आसान घरेलू उपाय

चीटियां घर में घुस जाए तो इन्हें भगाना मुश्किल हो जाता है। अगर गलती से भी मीठी चीज बाहर रह गई तो उसमें कुछ ही देर में चीटियों का झुंड लग जाती हैं औऱ खाने के सामान को भी बर्बाद कर देती हैं। ऐसे में परेशान होकर लोग इससे छुटकारा पाने के लिए अलग-अलग तरकीब अपनाते हैं। फिर भी इन्हें भगाने में असफल हो जाते हैं। अगर आप भी इस समस्या परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताएंगे जिनके इस्तेमाल करने से चीटियां भाग जाएंगी।

आटा

आटा हर घर में आसानी से मिल जाता है। आप आटे की मदद से चीटियों के झुंड को भगा सकते हैं। चीटियां आटा देखकर भाग जाती है। आपको घर में जहां भी चीटियां दिखें वहां आटा छिड़क दें। इससे उस जगह पर एक भी चींटी नहीं दिखेगी।

पुदीना

चींटियों के भगाने के लिए आप पुदीना का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं। इसेक लिए एक रूई पर पुदीना तेल की कुछ बूंदे डाल दें और फिर इसे उस जगह रख दें जहां से चीटियां आती हैं। आप चाहें तो पुदीना तेल को पानी में मिला कर चीटियों के जगह पर स्प्रे भी कर सकते हैं।

दालचीनी

चीटियां दालचीनी की गंध नहीं पसंद करती हैं इसलिए दालचीनी का इस्‍तेमाल चीटियों को भगाने के लिए भी किया जा सकता है। दालचीनी के पाउडर को उन जगहों पर छिड़क दें जहां से चीटियां अंदर आती है। ऐसा करने से चीटियां नहीं आएंगी।

सिरका

चीटियों को भगाने के लिए आप सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पानी और सिरका को बराबर मात्रा में लेकर मिला लें और फिर ऐसी जगहें पर डालें जहां से चीटियां आती हैं। चीटियों को विनिगर की बदबू पसंद नहीं होती इसलिए वो इससे दूर भाग जाएंगी।