NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
‘द कश्मीर फाइल्स’ की सक्सेस पर अनुपम खेर ने कहा- कभी नहीं सोचा था कि….

विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित ‘द कश्मीर फाइल्स’ 200 करोड़ की आंकड़ा पार कर ली है। इस फ़िल्म की सफलता के बारे में बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा कि मेकर्स और कास्ट ने भी नहीं सोचा था की फिल्म इतनी कमाई करेगी। इस फ़िल्म को लोगों ने दिल से प्यार दिया और लोगों के लिए यह मूवी इमोशन बन चुकी है। फिल्म में अनुपम खेर के रोल की काफी तारीफ भी हो रही है। उनका कहना है कि इतनी कामयाबी उनकी किसी फिल्म को नहीं मिली। इस बात पर वह बहुत एक्साइटेड हैं। अनुपम खेर ने यह भी कहा कि वह ठीक से खुश नहीं हो पा रहे जिसकी वजह यह है कि फिल्म दर्द और आंसुओं की कहानी है।

‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम फिल्म की सक्सेस पर बेहद खुश है। किसी ने सोचा नहीं था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इस कदर पैसों की बारिश करेगी। मूवी की कमाई 250 करोड़ के आसपास पहुंच चुकी है। अनुपम खेर ने एक रिपोर्ट में बातचीत के दौरान फिल्म की सक्सेस पर बात की। फिल्म की सक्सेस पर अनुपम खेर बोले, इतनी कामयाबी तो मेरी किसी फिल्म को नहीं मिली, खासतौर पर जब मैंने लीड रोल किया हो। इसलिए फिल्म को लेकर मिक्स्ड फीलिंग्स हैं।

अनुपम खेर आगे बोलते हैं कि, ‘मुझे कूदना चाहिए, सेलिब्रेट करना चाहिए, मुझे बहुत खुश होना चाहिए, मैं बहुत खुश हूं और ऊपर वाले का शुक्रगुजार हूं। इसके साथ ही एक दुख भी है क्योंकि फिल्म सेलिब्रेशन के बारे में नहीं है। फिल्म दर्द, आंसू और दुख की है। इस समय मैं शूटिंग कर रहा हूं। आम जिंदगी में मैंने सोचा था कि अगर कभी मेरी फिल्म 200 करोड़ करेगी तो मैं क्या करूंगा। मैं पागल हो जाऊंगा, मैं सड़कों पर भागूंगा। फिल्म 100-200 करोड़ करती है। वैसे मैंने खुद को हीरो ही समझा है जिसे सेंट्रल कैरेक्टर कह सकते हैं। लेकिन सोचा नहीं था कि हमारी कैटिगरी 100-200 करोड़ करेगी।